ETV Bharat / city

साइंस ओलंपियाड 2021-22 का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर तक होगा रजिस्ट्रेशन - National and International Olympiads

होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) ने साइंस ओलंपियाड 2021-22 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है.

साइंस ओलंपियाड, शेड्यूल जारी , Science Olympiad, schedule released, HBCSE
साइंस ओलंपियाड 2021-22 का शेड्यूल जारी
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:11 PM IST

कोटा. होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) ने साइंस ओलंपियाड 2021-22 के प्रारंभिक चरण के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं. इसके आयोजन की प्रक्रिया के तहत ही इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर (आईओक्यू) के लिए रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट भी शुरू हो गया है. इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन फीस 200 प्रति विषय है.

एचबीसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. विद्यार्थी एलिजिबिलिटी कंडीशंस के आधार इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर (आईओक्यू) में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक टीम का चयन द्विस्तरीय किया गया है.

पढ़ें: अच्छी खबर : राजस्थान में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी, बढ़ेंगी 2000 से अधिक MBBS की सीटें

इस प्रक्रिया में पहले चरण में आईओक्यू का आयोजन किया जाता है. इसके सफल विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन सिलेक्शन कैंप (ओसीएससी) आयोजित किया जाता है. ओसीएससी में विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही ओलंपियाड में भाग लेने वाली भारतीय टीम का चयन होता है.

वर्ष 2021-22 के लिए भी पिछले वर्ष की तरह ही आईएओक्यू एक 3 घंटे की परीक्षा होगी. इसका प्रथम चरण नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन के रूप में 75 मिनट की अवधि का होगा. इसके 15 मिनट के अंतराल के बाद दूसरे चरण इंडियन नेशनल ओलंपियाड का आयोजन 120 मिनट की अवधि का होगा. प्रथम चरण में सफल विद्यार्थियों का ही द्वितीय चरण के लिए 'इवेल्यूवेशन' किया जाएगा, अन्य का नहीं. इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर के द्वितीय चरण इंडियन नेशनल ओलंपियाड की परफॉर्मेंस के आधार पर ही विद्यार्थियों का ओसीएससी के लिए चयन किया जाएगा.

पढ़ें: REET Exam धांधली मामले में आरोपी बत्तीलाल मीणा संग कांग्रेस नेताओं के फोटो वायरल होने पर सियासी बवाल, कटारिया ने लगाया ये आरोप...

इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर का शेड्यूल

इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस- आईओक्यूजेस : 9 जनवरी 2022 को दोपहर 2:30 से 6 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन फिजिक्स-आईओक्यूपी: 16 जनवरी 2022 सुबह 9 से 12:30 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन बायोलॉजी केमिस्ट्री-आईओक्यूबी: 16 जनवरी 2022 दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन एस्ट्रोनॉमी-आईओक्यूए: 23 जनवरी 2022 सुबह 9 से 12:30 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन केमिस्ट्री-आईओक्यूसी : 23 जनवरी 2022 दोपहर 2:30 से 6 बजे तक.

कोटा. होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई) ने साइंस ओलंपियाड 2021-22 के प्रारंभिक चरण के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं. इसके आयोजन की प्रक्रिया के तहत ही इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर (आईओक्यू) के लिए रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट भी शुरू हो गया है. इसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन फीस 200 प्रति विषय है.

एचबीसीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. विद्यार्थी एलिजिबिलिटी कंडीशंस के आधार इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर (आईओक्यू) में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक टीम का चयन द्विस्तरीय किया गया है.

पढ़ें: अच्छी खबर : राजस्थान में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी, बढ़ेंगी 2000 से अधिक MBBS की सीटें

इस प्रक्रिया में पहले चरण में आईओक्यू का आयोजन किया जाता है. इसके सफल विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन सिलेक्शन कैंप (ओसीएससी) आयोजित किया जाता है. ओसीएससी में विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही ओलंपियाड में भाग लेने वाली भारतीय टीम का चयन होता है.

वर्ष 2021-22 के लिए भी पिछले वर्ष की तरह ही आईएओक्यू एक 3 घंटे की परीक्षा होगी. इसका प्रथम चरण नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन के रूप में 75 मिनट की अवधि का होगा. इसके 15 मिनट के अंतराल के बाद दूसरे चरण इंडियन नेशनल ओलंपियाड का आयोजन 120 मिनट की अवधि का होगा. प्रथम चरण में सफल विद्यार्थियों का ही द्वितीय चरण के लिए 'इवेल्यूवेशन' किया जाएगा, अन्य का नहीं. इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर के द्वितीय चरण इंडियन नेशनल ओलंपियाड की परफॉर्मेंस के आधार पर ही विद्यार्थियों का ओसीएससी के लिए चयन किया जाएगा.

पढ़ें: REET Exam धांधली मामले में आरोपी बत्तीलाल मीणा संग कांग्रेस नेताओं के फोटो वायरल होने पर सियासी बवाल, कटारिया ने लगाया ये आरोप...

इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर का शेड्यूल

इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन जूनियर साइंस- आईओक्यूजेस : 9 जनवरी 2022 को दोपहर 2:30 से 6 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन फिजिक्स-आईओक्यूपी: 16 जनवरी 2022 सुबह 9 से 12:30 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन बायोलॉजी केमिस्ट्री-आईओक्यूबी: 16 जनवरी 2022 दोपहर 2:30 से शाम 6 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन एस्ट्रोनॉमी-आईओक्यूए: 23 जनवरी 2022 सुबह 9 से 12:30 बजे तक, इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन केमिस्ट्री-आईओक्यूसी : 23 जनवरी 2022 दोपहर 2:30 से 6 बजे तक.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.