ETV Bharat / city

यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची - किशनपुरा तकिया पंचायत

कोटा में प्रथम चरण में हुए चुनाव में सबसे अधिक मतदान किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत हुआ. सबसे कम मतदान कसार पंचायत में 74.53 प्रतिशत हुआ.

कोटा मतदान शांतिपूर्ण संपन्न,  Kota news
किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत मतदान
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:44 AM IST

कोटा. जिले में प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. कोटा जिले में कुल 81.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर 84,162 वोटर थे. इनमें से 75,544 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

पहले चरण में 81.76 प्रतिशत मतदान

पढे़ंः कोटा: यूआईटी ने सौंपे राजीव गांधी स्पेशल स्कीम के आवंटियों को आवंटन पत्र

पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना की शिकायत नहीं है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव थे, वहां पर जाकर जायजा लिया.
पुलिस ने सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान तैनात किए थे. मतदान दलों में करीब 400 से ज्यादा लोग शामिल रहे. देर रात को परिणाम आए. कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू के पुत्र मोइनुद्दीन भी सरपंच चुने गए हैं.

ये बने हैं सरपंच

  1. ग्राम पंचायत - सरपंच
  2. आरामपुरा - सरिता
  3. आलनिया - अंजना हाड़ा
  4. अरंडखेड़ा - सीता देवी
  5. बनियानी - मोइजुद्दीन
  6. भंवारिया - कजोड़ी लाल
  7. भीमपुरा - विजेंद्र मीणा
  8. बोराबास - अर्जुन
  9. डोळ्या - प्रेम राज
  10. गंदीफली - निर्मला बाई मीणा
  11. गोदल्याहेड़ी- मदनलाल
  12. जाखोड़ा - हेमलता सुमन
  13. कालियाखेड़ी - बजरंगी बाई
  14. कसार - कालू लाल
  15. खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव
  16. किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह
  17. कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई
  18. मानसगांव - नरेश मेघवाल
  19. मांडलिया - भरत सिंह
  20. मंडाना - बबली मीणा
  21. मवासा - रश्मि गुर्जर
  22. रंगपुर- गायत्री बाई
  23. ताथेड़- निर्मला कुमारी

कोटा. जिले में प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. कोटा जिले में कुल 81.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर 84,162 वोटर थे. इनमें से 75,544 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

पहले चरण में 81.76 प्रतिशत मतदान

पढे़ंः कोटा: यूआईटी ने सौंपे राजीव गांधी स्पेशल स्कीम के आवंटियों को आवंटन पत्र

पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना की शिकायत नहीं है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव थे, वहां पर जाकर जायजा लिया.
पुलिस ने सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान तैनात किए थे. मतदान दलों में करीब 400 से ज्यादा लोग शामिल रहे. देर रात को परिणाम आए. कांग्रेस नेता और पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू के पुत्र मोइनुद्दीन भी सरपंच चुने गए हैं.

ये बने हैं सरपंच

  1. ग्राम पंचायत - सरपंच
  2. आरामपुरा - सरिता
  3. आलनिया - अंजना हाड़ा
  4. अरंडखेड़ा - सीता देवी
  5. बनियानी - मोइजुद्दीन
  6. भंवारिया - कजोड़ी लाल
  7. भीमपुरा - विजेंद्र मीणा
  8. बोराबास - अर्जुन
  9. डोळ्या - प्रेम राज
  10. गंदीफली - निर्मला बाई मीणा
  11. गोदल्याहेड़ी- मदनलाल
  12. जाखोड़ा - हेमलता सुमन
  13. कालियाखेड़ी - बजरंगी बाई
  14. कसार - कालू लाल
  15. खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव
  16. किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह
  17. कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई
  18. मानसगांव - नरेश मेघवाल
  19. मांडलिया - भरत सिंह
  20. मंडाना - बबली मीणा
  21. मवासा - रश्मि गुर्जर
  22. रंगपुर- गायत्री बाई
  23. ताथेड़- निर्मला कुमारी
Intro:सबसे अधिक मतदान किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत वही सबसे कम कसार पंचायत में 74.53 रहा है. देर रात को प्रणाम आए हैं. इसमें कांग्रेस के नेता और पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू का पुत्र मोइनुद्दीन भी सरपंच चुना गया है.


Body:कोटा.
कोटा जिले में प्रदेश के साथ-साथ कल प्रथम चरण में ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. इसमें पूर्ण मतदान होने पर कोटा जिले में कुल 81.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव था. जहां पर जुड़े 84162 वोटर थे. इनमें से 75544 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पूरे जिले में किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना की शिकायत नहीं है. सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान पूरा हो गया है. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने भी लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव थे वहां पर जाकर जायजा लिया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान मतदान संपन्न करवाने के लिए लगाए गए थे. साथ ही मतदान दलों में करीब 400 से ज्यादा लोग शामिल है. सबसे अधिक मतदान किशनपुरा तकिया में 89.17 प्रतिशत वही सबसे कम कसार पंचायत में 74.53 रहा है. देर रात को प्रणाम आए हैं. इसमें कांग्रेस के नेता और पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू का पुत्र मोइनुद्दीन भी सरपंच चुना गया है.



Conclusion:
ये बने है सरपंच
ग्राम पंचायत - सरपंच
आरामपुरा - सरिता
आलनिया - अंजना हाड़ा
अरंडखेड़ा - सीता देवी
बनियानी - मोइजुद्दीन
भंवारिया - कजोड़ी लाल
भीमपुरा - विजेंद्र मीणा
बोराबास - अर्जुन
डोळ्या - प्रेम राज
गंदीफली - निर्मला बाई मीणा
गोदल्याहेड़ी- मदनलाल
जाखोड़ा - हेमलता सुमन
कालियाखेड़ी - बजरंगी बाई
कसार - कालू लाल
खेड़ा रसूलपुर - बृजमोहन मालव
किशनपुरा तकिया - गुलशन सिंह
कोलाना लक्ष्मीपुरा - भूरी बाई
मानसगांव - नरेश मेघवाल
मांडलिया - भरत सिंह
मंडाना - बबली मीणा
मवासा - रश्मि गुर्जर
रंगपुर- गायत्री बाई
ताथेड़- निर्मला कुमारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.