ETV Bharat / city

लोकसभा अध्यक्ष बिरला के नाम सांगोद विधायक भरत का पत्र, सड़कों के शिलान्यास पर उठाए सवाल - कोटा न्यूज

सांगोद विधायक भरत सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला को पत्र लिखकर 17 जनवरी को बिरला के जरिए 22 सड़कों का शिलान्यास करने को लेकर सवाल उठाया है. सवाल उठाते हुए उन्होंने ओम बिरला को पत्र भी लिखा है.

Lok Sabha Speaker om Birla, raised questions on foundation of roads, kota news, sangod news,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांगोद विधायक भरत सिंह, कोटा न्यूज
सड़कों के शिलान्यास पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:46 PM IST

सांगोद (कोटा). विधायक भरत सिंह ने सांसद ओम बिरला को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास सांसद ओम बिरला के माध्यम से किया गया है. वह पहले से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी हुई है. अभी उन सड़कों का डामरीकरण का कार्य बाकी है, जो विभाग के एक सामान्य प्रक्रिया है. ऐसे में भरत सिंह ने इन सड़कों के शिलान्यास पर सवाल खड़ा किया है.

Lok Sabha Speaker om Birla, raised questions on foundation of roads, kota news, sangod news,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांगोद विधायक भरत सिंह, कोटा न्यूज
सड़कों के शिलान्यास पर उठाए सवाल

विधायक ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा कि आपका ध्यान रविवार दिनांक 17 जनवरी 2021 को आपके माध्यम से 6 विधानसभा क्षेत्रों की 22 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करने पर दिलवाना चाहता हूं. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यह समस्त सड़कें पहले से ही बनी हुई सड़कें हैं. आपने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है. उनका दोबारा डामरीकरण का कार्य बाकी है, जो विभाग की एक सामान्य प्रकिया का भाग है. इस कार्यक्रम से ऐसा प्रतीत होता है कि शिलान्यास करने की भूख इतनी बढ़ गई है कि कल यदि किसी पुराने भवन जिसका रंग-रोगन का कार्य होना है. उसका भी धूमधाम से उद्धाटन आप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा के करीबी हाशिए पर क्यों?...कई पूर्व मंत्रियों के हाथ खाली

आपका ध्यान इस बात पर भी दिलवाना चाहता हूं कि दिनांक 15 अक्टूबर 2015 को कोटा में स्टेट हाईवे, कैथून-सांगोद-बपावर और कवाई का नितिन गडकरी ने आपकी मौजूदगी और बीजेपी कोटा के समस्त विधायकों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था. इस घोषणा में अन्य सड़कें भी शामिल थीं. मगर साल 2021 आ गया है और मात्र घोषणा के अलावा तो कुछ कार्य हुआ ही नहीं है. अब जब कभी भी कार्य आरम्भ हो कृपया उसका भी धूमधाम से शिलान्यास कर जश्न मनाना न भूलें. आज ही सांगोद विधानसभा क्षेत्र में पहले से बनी हुई प्रधानमंत्री सड़क गरडाना, गुरायता, हरिपुरा, गिरधरपुरा और आवा से बनियानी की रिकारपेंटिंग के लिए राशि स्वीकृत हुई है. आप चाहें तो इनका भी शिलान्यास कर सकते हैं.

सांगोद (कोटा). विधायक भरत सिंह ने सांसद ओम बिरला को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास सांसद ओम बिरला के माध्यम से किया गया है. वह पहले से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी हुई है. अभी उन सड़कों का डामरीकरण का कार्य बाकी है, जो विभाग के एक सामान्य प्रक्रिया है. ऐसे में भरत सिंह ने इन सड़कों के शिलान्यास पर सवाल खड़ा किया है.

Lok Sabha Speaker om Birla, raised questions on foundation of roads, kota news, sangod news,  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांगोद विधायक भरत सिंह, कोटा न्यूज
सड़कों के शिलान्यास पर उठाए सवाल

विधायक ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा कि आपका ध्यान रविवार दिनांक 17 जनवरी 2021 को आपके माध्यम से 6 विधानसभा क्षेत्रों की 22 सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास करने पर दिलवाना चाहता हूं. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यह समस्त सड़कें पहले से ही बनी हुई सड़कें हैं. आपने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है. उनका दोबारा डामरीकरण का कार्य बाकी है, जो विभाग की एक सामान्य प्रकिया का भाग है. इस कार्यक्रम से ऐसा प्रतीत होता है कि शिलान्यास करने की भूख इतनी बढ़ गई है कि कल यदि किसी पुराने भवन जिसका रंग-रोगन का कार्य होना है. उसका भी धूमधाम से उद्धाटन आप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा के करीबी हाशिए पर क्यों?...कई पूर्व मंत्रियों के हाथ खाली

आपका ध्यान इस बात पर भी दिलवाना चाहता हूं कि दिनांक 15 अक्टूबर 2015 को कोटा में स्टेट हाईवे, कैथून-सांगोद-बपावर और कवाई का नितिन गडकरी ने आपकी मौजूदगी और बीजेपी कोटा के समस्त विधायकों के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था. इस घोषणा में अन्य सड़कें भी शामिल थीं. मगर साल 2021 आ गया है और मात्र घोषणा के अलावा तो कुछ कार्य हुआ ही नहीं है. अब जब कभी भी कार्य आरम्भ हो कृपया उसका भी धूमधाम से शिलान्यास कर जश्न मनाना न भूलें. आज ही सांगोद विधानसभा क्षेत्र में पहले से बनी हुई प्रधानमंत्री सड़क गरडाना, गुरायता, हरिपुरा, गिरधरपुरा और आवा से बनियानी की रिकारपेंटिंग के लिए राशि स्वीकृत हुई है. आप चाहें तो इनका भी शिलान्यास कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.