कोटा. कृषि कानूनों के खिलाफ आज गुरुवार को कोटा में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया था. इस संबंध में कांग्रेस कोटा देहात के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला परिषद के नजदीक एकत्रित हुए, जहां पर पहले कृषि कानूनों और बढ़ते हुए पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों के विरोध में सभा आयोजित की गई. इसके बाद उन्हें लोकसभा स्पीकर जो कि पीएचईडी के अधिकारियों की बैठक जिला परिषद में लेने वाले थे. वहां पर जाकर ज्ञापन देना था, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बैठक रद्द हो गई.
इसके बाद इन नेताओं ने जिला परिषद से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और संभागीय आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान पूर्व मंत्री और सांगोद विधायक भरत सिंह ने कहा कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से ही चुनाव होने चाहिए, जिससे कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र ही नहीं पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब में हुआ है वैसा ही नतीजा पूरे देश भर में सामने आएगा. इस प्रदर्शन में कोटा देहात कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, पीसीसी सदस्य नईमुद्दीन गुड्डू, पंकज मेहता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने संबोधित किया.
पढ़ें : पूर्व IPS पंकज चौधरी ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, ज्वाइनिंग देने के लिए दिया रिप्रजेंटेशन
घर जाकर नहीं दे सकता ज्ञापन, कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ कर दे तो दिक्कत होगी...
जिला परिषद से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक निकाली रैली के दौरान के लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. साथ ही इन लोगों ने संभागीय आयुक्त केसी मीणा को जो ज्ञापन दिया है, उसमें कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला को तलाशने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ही अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उनको पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी.
जब मीडिया विधायक भरत सिंह से पूछा कि लोकसभा स्पीकर के घर भी जाकर ज्ञापन दे सकते हैं, तब उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में जिस तरह से हिंसा हुई. ऐसे ही कोई असामाजिक तत्व हमारे साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल हो जाएं और वह हिंसा कर दें तो उससे गलत संदेश जाएगा. इसलिए हम ऐसा नहीं करेंगे. आज उनका तह कार्यक्रम था, इसलिए हमने पूरी प्लानिंग करके कार्यक्रम बनाया था. साथ ही इस दौरान संबोधित करते हुए भरत सिंह ने भंवरासा बांध का भी मुद्दा उठाया. इसके अलावा कोटा संभाग में ही घोषित किए गए. इसमें 3 नेशनल हाईवे, जिनमें बारां से झालावाड़, कोटा से रावतभाटा होते हुए सिंगोली और सांगोद से बारां जिले के कवाई का निर्माण करवाने की मांग रखी है.