कोटा. राजस्थान के कोटा में आज बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के एक कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. जिसके बाद अमीषा पटेल बाहर आकर कार में बैठ गईं. वहीं, कार्यक्रम में काफी हंगामा बरपा है. आयोजक और अमीषा पटेल को लाने वाले लोगों के बीच बहस होती रही.
ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस ने एहतियात बरतते हुए अमीषा पटेल को ही कार्यक्रम से जाने दिया. काफी सुरक्षा के बीच उन्हें गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया है. यह कार्यक्रम मेकअप सेमिनार था, जिसको की हाड़ौती ब्यूटी फेयर के नाम से आयोजित किया था.
पढ़ें : Keoladeo National Park : अच्छी बरसात से जगी 'आस'...केवलादेव में बढ़ने लगी पक्षियों की तादाद
इसके बाद आयोजक ने भी महावीर नगर थाने पहुंच कर एक शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया है कि अमीषा पटेल को उन्होंने एक घंटे के कार्यक्रम के लिए बुलाया था. लेकिन वह आधे घंटे में ही कार्यक्रम छोड़कर चली गई हैं.
20 मिनट तक गाड़ी में बैठी रहीं अमीषा पटेल...
मामले के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजक कल्पना जिलानी थीं, जिन्होंने एक ब्रोकर के जरिए अमीषा पटेल को बतौर सेलिब्रिटी उनके ब्यूटी सेमिनार में आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवाने का भी आयोजक ने तय किया था. हंगामे के दौरान ब्रोकर और आयोजक दोनों पक्ष इस बात के लिए ही उलझते रहे कि अमीषा पटेल ज्यादा लोगों के साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगी.
इस दौरान अमीषा पटेल गाड़ी में ही बैठी रहीं. जब कुछ लोगों ने उनका कार में फोटो खींचने की कोशिश की, तो उन्होंने मास्क लगा लिया. करीब 20 मिनट तक वह गाड़ी में रहीं. बाद में पुलिस ने सभी लोगों को दूर हटाते हुए अमीषा पटेल को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया.
महावीर नगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने कहा है कि फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद हुआ था. कोविड-19 गाइडलाइन में संभव नहीं है कि सभी लोगों के साथ फोटो खिंचवाया जाए. यह गाइडलाइन की पालना भी नहीं है. साथ ही उन्हें किसी भी तरह की कोई शिकायत मिलने से इनकार कर दिया है.