कोटा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 5 दिसंबर को आयोजित की गई स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन की उत्तर तालिकाएं (rbse stse answer key released) जारी कर दी गई हैं. विद्यार्थियों को उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 14 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसके लिए एक परफॉर्मा भी जारी कर दिया गया है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी को अपनी आपत्तियां सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ दिए गए ई-मेल एड्रेस stseobjections@gmail.com पर तय समय सीमा में ई-मेल करनी होगी. डाक से दर्ज की गई आपत्तियां स्वीकार्य नहीं होगी.
पढ़ें : NCERT : NTSE STAGE-2 एग्जाम 12 जून को होगा, पैटर्न में कोई बदलाव नहीं
पढ़ें : NEET UG 2021: विवादों के चलते मेडिकल शैक्षणिक सत्र संपूर्ण देश में बेपटरी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट...
बोर्ड सचिव ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. एसटीएसई का 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र में प्रथम दृष्टया किसी तरह की कोई गलती नहीं है. किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक नहीं है व कोई प्रश्न बोनस घोषित नहीं किया गया है. आपत्ति दर्ज कराने के समय के बाद जल्द ही आरबीएसई इसका परिणाम भी जारी कर देगी.
एसटीएसई परीक्षा में शामिल हुए राजस्थान बोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इसमें निर्धारित शर्तों के अनुसार नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूली स्तर पर 1250 व स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 2000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी. इसके अलावा 10वीं और 12वीं के स्तर पर 20 विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि मिलती है. इनमें प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स को 4000 और अन्य 19 विद्यार्थियों को 2000 रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे.