कोटा. कोरोना वायरस का संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोटा से भरतपुर पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. उसके बाद जब पड़ताल की गई तो उसके पति का कोटा में रेलवे सुरक्षा बल में तैनात होना सामने आया. इस संबंध में सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने उसके पति को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव आई 31 वर्षीय महिला 13 अप्रैल को कोटा से भरतपुर के डीग आई थी. उसके बाद उसे खांसी और जुकाम की शिकायत होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में महिला को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. वहीं इसके संपर्क में आए हुए लोगों के भी टेस्ट लिए जा रहे हैं.
वहीं, महिला का पति कोटा में रेलवे सुरक्षा बल की ई-कम्पनी में पोस्टेड है. वहीं 14 अप्रैल को उसे छोड़कर वापस आया था. ऐसे में उसे भी फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. उसका निवास रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में ही है. दूसरी तरफ कोटा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अब आरपीएफ जवान का सैंपल लेंगी. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के जवान के साथ कोटा में तैनात एक पुलिसकर्मी की पत्नी भी आई थी. ऐसे में गुमानपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया है.
87 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट दो बार आई निगेटिव...
कोटा जिले की बात की जाए तो अब तक कोटा जिले में 140 मरीज सामने आ चुके हैं, जो कोरोना संक्रमित है. इसके अलावा कोटा मेडिकल कॉलेज में 18 मरीज झालावाड़ जिले के भी भर्ती हैं. इनमें से 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के बाद दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.