कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर आज यानि मंगलवार को एक सड़क हादसा (Road Accident in Kota) हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार स्लीपर कोच बस ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान कराड़िया पेट्रोल पंप के नजदीक बस ट्रेलर से टकरा (Sleeper coach bus collided with trailer) गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इसमें से तीन उत्तर प्रदेश के निवासी थे. जबकि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. बस में करीब 50 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है.
सीमलिया थाना एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि गुजरात के राजकोट से अहमदाबाद होते हुए कानपुर उत्तर प्रदेश स्लीपर कोच बस जा रही थी. घटना सुबह 4:00 बजे के आसपास की है. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक को कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना में कई लोग घायल हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के निवासी नारायण और इटावा भरथना निवासी जितेंद्र हैं. साथ ही चौथा व्यक्ति अज्ञात है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण नेत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील के बक्सर गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र जन्दीलाल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मोहना गांव निवासी 38 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बरथाना के पाली खुर्द गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह शामिल है. मृतकों में एक अज्ञात की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
अस्पताल में भर्ती हुए पांच घायलों में तीन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के हैं. जबकि एक बिहार और यूपी के हैं. इनमें मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भटनावर निवासी 22 वर्षीय विक्रम पुत्र उम्मेद सिंह कुशवाह, पिछोर थाना इलाके के सीतापुर निवासी 24 वर्षीय श्रीराम रजक पुत्र बारी लाल और पिछोर जिले के भीती थाना इलाके के भोड़न निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र पुत्र प्रकाश रजक शामिल है. इसी तरह से घायलों में यूपी के कानपुर देहात जिले के मूसानगर थाना इलाके के कच्चे गांव निवासी 35 वर्षीय सीताराम पुत्र छोटेलाल और बिहार के सहरसा निवासी 19 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र गुलाब चंद शर्मा शामिल है.