कोटा. कोरोना वायरस का कहर कोटा और झालावाड़ दोनों जिलों में जमकर बरप रहा है. इन जिलों में अब तक 74 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत ही कोटा में हो चुकी है. हालांकि कोटा और झालावाड़ के 63 पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में किया जा रहा है.
जहां चिकित्सकों की मेहनत के बाद 27 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनमें मरीजों में 27 मरीज शामिल है। जिनमें से 13 झालावाड़ के हैं। इनमें 16 मरीजों की पहली बार और 11 मरीजों की दूसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
11 मरीजों की दूसरी बार रिपोर्ट आई नेगेटिव-
कोटा और झालावाड़ के 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट पहले भी नेगेटिव आई थी. ऐसे में कंफर्मेशन के लिए 24 से 48 घंटे बाद उनका दोबारा रिटेस्ट करवाया गया है, जो फिर नेगेटिव आया है. ऐसे मरीजों को अस्पताल प्रबंधन अब डिस्चार्ज करने की तैयारी में है. जल्द ही प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा. वहीं इन मरीजों में कोटा के छह झालावाड़ के 5 मरीज हैं.
बारां और बूंदी में नहीं प्रवेश कर पाया वायरस-
बता दें कि हाड़ौती में कोटा में जहां अब तक 57 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं. वहीं झालावाड़ में 17 मरीजों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि कोटा संभाग के दो बचे हुए जिले बारां और बूंदी में अभी तक कोरोनावायरस प्रवेश नहीं कर पाया है.