कोटा. नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कोटा की जनता से 61 वादे किए हैं, जो कि कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनने के बाद लागू किए जाएंगे. इसके साथ ही विजन डॉक्यूमेंट को जारी करते हुए राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कोटा में नगर निगम चुनाव के समन्वयक राजेंद्र राठौड़ ने यूडीएच मंत्री के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि शांति धारीवाल कहते हैं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में चूरू नगर पालिका में हम नहीं जीत पाए, जबकि शांति धारीवाल खुद एक बार चुनाव जीतते हैं और एक बार हार जाते हैं, यह बात सही है, लेकिन मेरे और शांति धारीवाल में एक समानता है. मैं 7 बार लगातार विधानसभा में पहुंचा हूं, वह चुनाव हार कर 5 साल घर पर बैठ जाते हैं.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
इसके साथ ही राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि जो 61 वादे पर कोटा की जनता से विजन डॉक्यूमेंट में कर रहे हैं, उन पर खरा उतरेंगे और इनके जरिए ही कोटा के विकास को गढ़ेंगे. इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी करने के समय राजसमंद विधायक और कोटा उत्तर की प्रभारी किरण माहेश्वरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा चुनाव में सह प्रभारी आनंद गर्ग, कोटा संगठन प्रभारी बीपी सारस्वत, संभाग प्रवक्ता बीजेपी अरविंद सिसोदिया मौजूद रहे.
केईडीएल के खिलाफ एक भी पत्र नहीं लिखा
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर केईडीएल के मुद्दे पर वादाखिलाफी का आरोप एक बार फिर राजेंद्र राठौड़ ने लगा दिया. उन्होंने कहा कि धारीवाल ने रजिस्टर्ड पत्र लोगों को भेजकर 10 दिन में केईडीएल को भगाने का वादा किया था, लेकिन एक भी पत्र उन्होंने विधानसभा या विधानसभा के बाहर के केईडीएल के खिलाफ नहीं लिखा है. अगर उन्होंने कोई पत्र लिखा है तो उसे सार्वजनिक करें. इस मामले में रामगंजमंडी के विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ने भी कहा कि यूडीएच मंत्री केईडीएल को ब्लैकमेल कर रहे हैं. उसे वापस भेजने के नाम पर चौथ वसूली की जा रही है.
राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ गलत डॉक्यूमेंट से चुनाव लड़ने के आरोप में एफआईआर करवाई गई है, जबकि कांग्रेस के तीन प्रत्याशी भी इसी तरह से चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके खिलाफ आज हमने आपत्ति जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया है. लेकिन सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने बताया कि जो कांग्रेस के उम्मीदवार फर्जी डॉक्यूमेंट से लौट रहे हैं. उनमें वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ रही डोली भाटिया, वार्ड नंबर 61 के राजेश बुधराजा और 73 चुनाव लड़ रहे संजय विश्वास शामिल हैं.