ETV Bharat / city

कोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम 100 रूटों पर बसों का संचालन बुधवार से कर रहा है. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होंगी.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, Kota News
100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:51 PM IST

कोटा. लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकार ने बसों के संचालन की भी अनुमति दे दी है. इसके कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से 100 रूटों पर बसों का संचालन करेगा. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होगी.

100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू

वहीं, 10 जून के बाद रोडवेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. कोटा के यात्रियों को नए बस स्टैंड और नयापुरा बस स्टैंड दोनों जगहों से सुविधा मिलने लग जाएगी. यात्रियों को बस पकड़ने के लिए तय समय से कुछ मिनट पहले पहुंचना होगा. बस का टिकट वेबसाइट एप्लीकेशन से ऑनलाइन और टिकट विंडो के साथ-साथ कंडक्टर भी उपलब्ध कराएगा.

पढ़ें- भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का काउंटडाउन शुरू, पूरा हुआ मंथन का दौर

बसों में क्षमता के अनुसार ही बैठेंगे यात्री

बुधवार से चलने वाली बसों में यात्रियों को स्क्रीनिंग के जरिए बैठाया जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जगह क्षमता के मुताबिक ही यात्रियों को बैठाया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की जो बसें हैं, उनमें 47 से 52 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. ऐसे में जिसकी जितनी क्षमता है उतने ही यात्रियों को बैठाया जाएगा.

कोटा से चलने वाली बसें

रूटसमयजगह
कोटा से जयपुर-बूंदी-टोंक7:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से उदयपुर बिजोलिया, पाटोदा रोड, बस्सी, चित्तौड़गढ़, मंगलवाड़8:30 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से जोधपुर-बिजोलिया, भीलवाड़ा विजयनगर, ब्यावर, बर, जेतारण, बिलाड़ा7:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से खातोली-सुल्तानपुर व इटावा7:00 और 13:30 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से सांगोद-सांगोद16:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से खानपुर-सांगोद6:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से रावतभाटा-रावतभाटा7:45, 12:30 और 16:15 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा

दूसरे डिपो की बसें जो कोटा से संचालित होगी

रूटसमयजगह
कोटा से जयपुर-खटकड़, नैनवा, उनियारा, टोंक, जयपुर6:00 और 11:20 बजेनयापुरा
कोटा से बारां-बारां8:10, 9:45, 12:30, 14:45 बजेनयापुरा
कोटा से झालावाड़-झालावाड़10:00, 14:00, शाम 17:00 व 18:00 बजेनयापुरा
कोटा से बूंदी-बूंदी11:00, 11:30, 14:00, 14:15, 17:00, 17:20 बजेनयापुरा
कोटा से अजमेर-अजमेर1:30 बजेनयापुरा

कोटा. लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकार ने बसों के संचालन की भी अनुमति दे दी है. इसके कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से 100 रूटों पर बसों का संचालन करेगा. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होगी.

100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू

वहीं, 10 जून के बाद रोडवेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. कोटा के यात्रियों को नए बस स्टैंड और नयापुरा बस स्टैंड दोनों जगहों से सुविधा मिलने लग जाएगी. यात्रियों को बस पकड़ने के लिए तय समय से कुछ मिनट पहले पहुंचना होगा. बस का टिकट वेबसाइट एप्लीकेशन से ऑनलाइन और टिकट विंडो के साथ-साथ कंडक्टर भी उपलब्ध कराएगा.

पढ़ें- भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का काउंटडाउन शुरू, पूरा हुआ मंथन का दौर

बसों में क्षमता के अनुसार ही बैठेंगे यात्री

बुधवार से चलने वाली बसों में यात्रियों को स्क्रीनिंग के जरिए बैठाया जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जगह क्षमता के मुताबिक ही यात्रियों को बैठाया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की जो बसें हैं, उनमें 47 से 52 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. ऐसे में जिसकी जितनी क्षमता है उतने ही यात्रियों को बैठाया जाएगा.

कोटा से चलने वाली बसें

रूटसमयजगह
कोटा से जयपुर-बूंदी-टोंक7:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से उदयपुर बिजोलिया, पाटोदा रोड, बस्सी, चित्तौड़गढ़, मंगलवाड़8:30 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से जोधपुर-बिजोलिया, भीलवाड़ा विजयनगर, ब्यावर, बर, जेतारण, बिलाड़ा7:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से खातोली-सुल्तानपुर व इटावा7:00 और 13:30 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से सांगोद-सांगोद16:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से खानपुर-सांगोद6:00 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से रावतभाटा-रावतभाटा7:45, 12:30 और 16:15 बजेनया बस स्टैंड व नयापुरा

दूसरे डिपो की बसें जो कोटा से संचालित होगी

रूटसमयजगह
कोटा से जयपुर-खटकड़, नैनवा, उनियारा, टोंक, जयपुर6:00 और 11:20 बजेनयापुरा
कोटा से बारां-बारां8:10, 9:45, 12:30, 14:45 बजेनयापुरा
कोटा से झालावाड़-झालावाड़10:00, 14:00, शाम 17:00 व 18:00 बजेनयापुरा
कोटा से बूंदी-बूंदी11:00, 11:30, 14:00, 14:15, 17:00, 17:20 बजेनयापुरा
कोटा से अजमेर-अजमेर1:30 बजेनयापुरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.