कोटा. लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकार ने बसों के संचालन की भी अनुमति दे दी है. इसके कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से 100 रूटों पर बसों का संचालन करेगा. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होगी.
वहीं, 10 जून के बाद रोडवेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. कोटा के यात्रियों को नए बस स्टैंड और नयापुरा बस स्टैंड दोनों जगहों से सुविधा मिलने लग जाएगी. यात्रियों को बस पकड़ने के लिए तय समय से कुछ मिनट पहले पहुंचना होगा. बस का टिकट वेबसाइट एप्लीकेशन से ऑनलाइन और टिकट विंडो के साथ-साथ कंडक्टर भी उपलब्ध कराएगा.
पढ़ें- भाजपा में संगठनात्मक विस्तार का काउंटडाउन शुरू, पूरा हुआ मंथन का दौर
बसों में क्षमता के अनुसार ही बैठेंगे यात्री
बुधवार से चलने वाली बसों में यात्रियों को स्क्रीनिंग के जरिए बैठाया जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जगह क्षमता के मुताबिक ही यात्रियों को बैठाया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की जो बसें हैं, उनमें 47 से 52 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. ऐसे में जिसकी जितनी क्षमता है उतने ही यात्रियों को बैठाया जाएगा.
कोटा से चलने वाली बसें
रूट | समय | जगह |
कोटा से जयपुर-बूंदी-टोंक | 7:00 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से उदयपुर बिजोलिया, पाटोदा रोड, बस्सी, चित्तौड़गढ़, मंगलवाड़ | 8:30 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से जोधपुर-बिजोलिया, भीलवाड़ा विजयनगर, ब्यावर, बर, जेतारण, बिलाड़ा | 7:00 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से खातोली-सुल्तानपुर व इटावा | 7:00 और 13:30 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से सांगोद-सांगोद | 16:00 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से खानपुर-सांगोद | 6:00 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
कोटा से रावतभाटा-रावतभाटा | 7:45, 12:30 और 16:15 बजे | नया बस स्टैंड व नयापुरा |
दूसरे डिपो की बसें जो कोटा से संचालित होगी
रूट | समय | जगह |
कोटा से जयपुर-खटकड़, नैनवा, उनियारा, टोंक, जयपुर | 6:00 और 11:20 बजे | नयापुरा |
कोटा से बारां-बारां | 8:10, 9:45, 12:30, 14:45 बजे | नयापुरा |
कोटा से झालावाड़-झालावाड़ | 10:00, 14:00, शाम 17:00 व 18:00 बजे | नयापुरा |
कोटा से बूंदी-बूंदी | 11:00, 11:30, 14:00, 14:15, 17:00, 17:20 बजे | नयापुरा |
कोटा से अजमेर-अजमेर | 1:30 बजे | नयापुरा |