ETV Bharat / city

यूपी की बसें कम पड़ीं तो राजस्थान सरकार भी भेजेगी अपनी बसेंः कोटा प्रशासन - Kota Administration News

यूपी सरकार कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को निकालने के लिए 250 बसें भेजी है. जिसमें से झांसी से आई हुई 100 बसें वापस बच्चों को लेकर रवाना हो गई है. इसी तरह आगरा से आई हुई बसें शनिवार सुबह से लेकर शाम तक बच्चों को लेकर लगातार जा रही है. कोटा जिला प्रशासन का कहना है कि अगर यूपी के बच्चे रह जाते हैं और बसें पूरी भर जाती है, तो भी वह राजस्थान से अपनी बसों को यूपी भेजेंगे.

कोटा से जा रहे यूपी के बच्चे, covid 19, Uttar Pradesh Roadways
यूपी की बसे कम पड़ी तो राजस्थान सरकार भी भेजेगी अपनी बसें यूपी
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:33 PM IST

कोटा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को निकालने के लिए 250 बसें भेजी है. जिसमें से झांसी से आई हुई 100 बसें वापस बच्चों को लेकर रवाना हो गई है. इसी तरह आगरा से आई हुई बसें शनिवार सुबह से लेकर शाम तक बच्चों को लेकर लगातार ले जा रही है. कोटा जिला प्रशासन का कहना है कि अगर यूपी के बच्चे रह जाते हैं और बसें पूरी भर जाती है, तो भी वह राजस्थान से अपनी बसों को यूपी भेजेंगे.

यूपी की बसे कम पड़ी तो राजस्थान सरकार भी भेजेगी अपनी बसें यूपी

प्रशासन का कहना है कि बसों में पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखकर छात्रों को भेजना है. ऐसे में 70 सीटों की बसों में महज 30 छात्रों को ही बैठाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से आई हुई 250 बसों में 7500 स्टूडेंट बैठ पाएंगे, लेकिन छात्रों की संख्या कोटा में ज्यादा है. जिनकी पूर्ति के लिए राजस्थान रोडवेज की बसें भी भेजी जा सकती है. शुक्रवार देर रात तक बसों को वापस भेजने का क्रम जारी था.

पढ़ें- लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, हजारों कोचिंग छात्र बस स्टैंड पर हुए इकट्ठा...कहा- हमें खुशी है कि घर जा रहे हैं

बता दें कि शनिवार सुबह तक झांसी से आई हुई 200 बसों में 3150 विद्यार्थी वापस लौट चुके थे, जबकि शनिवार शाम तक 190 बसें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए वापस जा चुकी है. इनमें करीब 6 हजार कोचिंग छात्र वापस लौट चुके हैं. वापस लौट रहे कोचिंग छात्र काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह एपिडेमिक सिचुएशन में कोटा में थे. यहां पर सुरक्षित जरूर थे, लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. दूसरी तरफ उनके पेरेंट्स भी उनके चिंता कर रहे थे और उन्हें बार-बार वापस आने के लिए फोर्स कर रहे थे.

कोटा से जा रहे यूपी के बच्चे, covid 19, Uttar Pradesh Roadways
अपना पूरा सामान लेकर जा रहे हैं छात्र

कोटा शहर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आरडी मीणा का कहना है कि यूपी से करीब 252 बसें आई है. इसके अलावा छात्रों की संख्या ज्यादा होने के चलते 40 बसें अतिरिक्त कोटा की भी लगाई है. ऐसे में जरूरत पड़ेगी तो उन बसों का भी उपयोग किया जाएगा.

अपना पूरा सामान लेकर जा रहे हैं छात्र

कोचिंग करने के लिए कोटा आए हुए उत्तर प्रदेश के छात्र जो यहां पर अपने आप को फंसा महसूस कर रहे थे, वह बसों से जा तो रहे हैं लेकिन अपने पीजी के पूरे रूम या हॉस्टल को खाली करके जा रहे हैं. ऐसे में इन कोचिंग छात्रों के पास बड़ी संख्या में सामान हो गया है.

कोटा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को निकालने के लिए 250 बसें भेजी है. जिसमें से झांसी से आई हुई 100 बसें वापस बच्चों को लेकर रवाना हो गई है. इसी तरह आगरा से आई हुई बसें शनिवार सुबह से लेकर शाम तक बच्चों को लेकर लगातार ले जा रही है. कोटा जिला प्रशासन का कहना है कि अगर यूपी के बच्चे रह जाते हैं और बसें पूरी भर जाती है, तो भी वह राजस्थान से अपनी बसों को यूपी भेजेंगे.

यूपी की बसे कम पड़ी तो राजस्थान सरकार भी भेजेगी अपनी बसें यूपी

प्रशासन का कहना है कि बसों में पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखकर छात्रों को भेजना है. ऐसे में 70 सीटों की बसों में महज 30 छात्रों को ही बैठाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से आई हुई 250 बसों में 7500 स्टूडेंट बैठ पाएंगे, लेकिन छात्रों की संख्या कोटा में ज्यादा है. जिनकी पूर्ति के लिए राजस्थान रोडवेज की बसें भी भेजी जा सकती है. शुक्रवार देर रात तक बसों को वापस भेजने का क्रम जारी था.

पढ़ें- लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, हजारों कोचिंग छात्र बस स्टैंड पर हुए इकट्ठा...कहा- हमें खुशी है कि घर जा रहे हैं

बता दें कि शनिवार सुबह तक झांसी से आई हुई 200 बसों में 3150 विद्यार्थी वापस लौट चुके थे, जबकि शनिवार शाम तक 190 बसें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए वापस जा चुकी है. इनमें करीब 6 हजार कोचिंग छात्र वापस लौट चुके हैं. वापस लौट रहे कोचिंग छात्र काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह एपिडेमिक सिचुएशन में कोटा में थे. यहां पर सुरक्षित जरूर थे, लेकिन उनका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था. दूसरी तरफ उनके पेरेंट्स भी उनके चिंता कर रहे थे और उन्हें बार-बार वापस आने के लिए फोर्स कर रहे थे.

कोटा से जा रहे यूपी के बच्चे, covid 19, Uttar Pradesh Roadways
अपना पूरा सामान लेकर जा रहे हैं छात्र

कोटा शहर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर आरडी मीणा का कहना है कि यूपी से करीब 252 बसें आई है. इसके अलावा छात्रों की संख्या ज्यादा होने के चलते 40 बसें अतिरिक्त कोटा की भी लगाई है. ऐसे में जरूरत पड़ेगी तो उन बसों का भी उपयोग किया जाएगा.

अपना पूरा सामान लेकर जा रहे हैं छात्र

कोचिंग करने के लिए कोटा आए हुए उत्तर प्रदेश के छात्र जो यहां पर अपने आप को फंसा महसूस कर रहे थे, वह बसों से जा तो रहे हैं लेकिन अपने पीजी के पूरे रूम या हॉस्टल को खाली करके जा रहे हैं. ऐसे में इन कोचिंग छात्रों के पास बड़ी संख्या में सामान हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.