ETV Bharat / city

कोटा के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...बढ़ी ठंड - कोटा में बढ़ी ठंड

कोटा के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एकाएक बदलाव देखने को मिला है. जहां गुरुवार रात से लगातार बारिश जारी रहने से हवाओं में गलन बनी हुई है. जिसने लोगों को कंपकपी छुड़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात से सुबह तक 3.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.

कोटा में हुई बारिश, rain occurs in kota
कोटा में हुई बारिश
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:03 PM IST

कोटा. जिले में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. जहां बीती रात मौसम बदलने के साथ ही जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई. शहर में गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही.

कोटा में हुई बारिश

कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हल्की हवा के साथ हो रही है. बारिश से कोटा शहर और जिले भर के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सर्द मौसम और बारिश से बढ़ी गलन और हल्की हवा से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेकर जाड़े से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बादलों के छाने से आज सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. वहीं कोहरा छाने से वाहन चालकों को इस मौसम में वाहन बड़ी सावधानी के साथ चलाने पड़ रहे हैं, हेड लाइट दिन में भी जलानी पड़ रही है.

पढ़ें- जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद कैप्टन लापता, अंधेरा होने के बाद रोका रेस्क्यू अभियान

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से सुबह तक हुई बारिश 3.2 एमएम दर्ज की गई है. साथ ही कोटा शहर का आज का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी 700 मीटर बनी हुई है. बादलों के छाने के कारण रिमझिम बारिश का दौर कई इलाकों में जारी है. फिलहाल बादलों के छंटने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

कोटा. जिले में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. जहां बीती रात मौसम बदलने के साथ ही जिले के कई स्थानों पर बारिश हुई. शहर में गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही.

कोटा में हुई बारिश

कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हल्की हवा के साथ हो रही है. बारिश से कोटा शहर और जिले भर के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सर्द मौसम और बारिश से बढ़ी गलन और हल्की हवा से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेकर जाड़े से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बादलों के छाने से आज सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. वहीं कोहरा छाने से वाहन चालकों को इस मौसम में वाहन बड़ी सावधानी के साथ चलाने पड़ रहे हैं, हेड लाइट दिन में भी जलानी पड़ रही है.

पढ़ें- जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद कैप्टन लापता, अंधेरा होने के बाद रोका रेस्क्यू अभियान

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार रात से सुबह तक हुई बारिश 3.2 एमएम दर्ज की गई है. साथ ही कोटा शहर का आज का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं कोहरा छाने के कारण विजिबिलिटी 700 मीटर बनी हुई है. बादलों के छाने के कारण रिमझिम बारिश का दौर कई इलाकों में जारी है. फिलहाल बादलों के छंटने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.