ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें: कोटा-हिसार के लिए नई ट्रेन की किराया सूची जारी, यहां देखिए... - Sleeper coach fare

कोटा से सीकर और हिसार के लिए नई ट्रेन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने किराया सूची जारी कर दी है. कोटा से हिसार तक स्लीपर कोच का किराया 330 रुपए और सीकर का 225 रुपए रखा गया है. यह ट्रेन 4 दिन वाया लोहारू होते हुए और 3 दिन वाया चूरू होते हुए चलेगी.

कोटा-सीकर-हिसार ट्रेन, Kota-Sikar-Hisar Train
कोटा से सीकर और हिसार जाएगी ट्रेन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 12:07 PM IST

कोटा. जिले से सीकर और हिसार के लिए नई ट्रेन शुरू होने के बाद रेलवे ने किराया सूची भी जारी कर दी है. हिसार तक स्लीपर कोच का किराया 330 रुपए और सीकर का 225 रुपए रखा गया है. यह ट्रेन 4 दिन वाया लोहारू होते हुए और 3 दिन वाया चूरू होते हुए चलेगी.

कोटा से सीकर और हिसार जाएगी ट्रेन

रूट बदलने से दूरी में अंतर होने के कारण किराए में कुछ रुपयों का भी अंतर है. कोटा से हिसार का सामान्य किराया 215 और सीकर का 125 रुपए है. वहीं, कोटा से रींगस तक सामान्य श्रेणी का किराया 130 रुपए रखा गया है.

ये रहेगा AC कोच का किराया

थर्ड एसी की बात की जाए तो कोटा से हिसार का किराया 895 और सेकंड एसी का किराया 1280 रुपए है. कोटा से सीकर तक का थर्ड एसी का किराया 610 और सेकंड एसी का किराया 865 रुपए है. कोटा से रींगस तक का स्लीपर श्रेणी का किराया 205, थर्ड एसी का किराया 505 और सेकंड एसी का किराया 710 रुपए है.

पढ़ें- गांवां री सरकार: दुबई से नौकरी छोड़ सीकर लौटी बहू, सरपंच चुनाव में ठोकी ताल

रींगस उतरकर खाटूश्यामजी जा सकेंगे श्रद्धालु

इस ट्रेन के चलने से कोटा से खाटू श्याम जी जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. यात्री रींगस उतरकर वहां से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा सकेंगे. कोटा से हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन में 18 कोच है. इनमें दो एसएलआर, 7 सामान्य, 6 स्लीपर और दो AC श्रेणी के कोच शामिल हैं.

ये रहेगा टाइम टेबल

कोटा से लोहारू होकर चलने वाली कोटा हिसार एक्सप्रेस रात को 12:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे जयपुर, सुबह 7:10 बजे सीकर, 9:15 बजे लोहारू और दोपहर 12:35 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी में हिसार से यह ट्रेन 4:40 रवाना होगी, शाम 7:25 बजे लोहारू, रात 9:50 बजे सीकर, मध्यरात्रि 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 पर कोटा पहुंचेगी.

सप्ताह में 3 दिन ट्रेन वाया चूरू होकर चलेगी. इसमें कोटा से रात को 12:05 रवाना होकर सुबह 7:10 सीकर, 9:05 बजे चूरू और 11:45 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में शाम 4:40 पर हिसार से रवाना होकर 7:20 बजे चूरु, 9:35 बजे सीकर, देर रात 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.

कोटा. जिले से सीकर और हिसार के लिए नई ट्रेन शुरू होने के बाद रेलवे ने किराया सूची भी जारी कर दी है. हिसार तक स्लीपर कोच का किराया 330 रुपए और सीकर का 225 रुपए रखा गया है. यह ट्रेन 4 दिन वाया लोहारू होते हुए और 3 दिन वाया चूरू होते हुए चलेगी.

कोटा से सीकर और हिसार जाएगी ट्रेन

रूट बदलने से दूरी में अंतर होने के कारण किराए में कुछ रुपयों का भी अंतर है. कोटा से हिसार का सामान्य किराया 215 और सीकर का 125 रुपए है. वहीं, कोटा से रींगस तक सामान्य श्रेणी का किराया 130 रुपए रखा गया है.

ये रहेगा AC कोच का किराया

थर्ड एसी की बात की जाए तो कोटा से हिसार का किराया 895 और सेकंड एसी का किराया 1280 रुपए है. कोटा से सीकर तक का थर्ड एसी का किराया 610 और सेकंड एसी का किराया 865 रुपए है. कोटा से रींगस तक का स्लीपर श्रेणी का किराया 205, थर्ड एसी का किराया 505 और सेकंड एसी का किराया 710 रुपए है.

पढ़ें- गांवां री सरकार: दुबई से नौकरी छोड़ सीकर लौटी बहू, सरपंच चुनाव में ठोकी ताल

रींगस उतरकर खाटूश्यामजी जा सकेंगे श्रद्धालु

इस ट्रेन के चलने से कोटा से खाटू श्याम जी जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. यात्री रींगस उतरकर वहां से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा सकेंगे. कोटा से हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन में 18 कोच है. इनमें दो एसएलआर, 7 सामान्य, 6 स्लीपर और दो AC श्रेणी के कोच शामिल हैं.

ये रहेगा टाइम टेबल

कोटा से लोहारू होकर चलने वाली कोटा हिसार एक्सप्रेस रात को 12:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे जयपुर, सुबह 7:10 बजे सीकर, 9:15 बजे लोहारू और दोपहर 12:35 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी में हिसार से यह ट्रेन 4:40 रवाना होगी, शाम 7:25 बजे लोहारू, रात 9:50 बजे सीकर, मध्यरात्रि 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 पर कोटा पहुंचेगी.

सप्ताह में 3 दिन ट्रेन वाया चूरू होकर चलेगी. इसमें कोटा से रात को 12:05 रवाना होकर सुबह 7:10 सीकर, 9:05 बजे चूरू और 11:45 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में शाम 4:40 पर हिसार से रवाना होकर 7:20 बजे चूरु, 9:35 बजे सीकर, देर रात 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.

Intro:कोटा से हिसार तक स्लीपर कोच का किराया 330 रुपए और सीकर का 225 रुपए रखा गया है. यह ट्रेन 4 दिन वाया लोहारू होते हुए और 3 दिन वाया चूरू होते हुए चलेगी. रूट बदलने से दूरी में अंतर होने के कारण किराए में कुछ रुपयों का अंतर है. कोटा से हिसार का सामान्य किराया 215 और सीकर का का 125 रुपए है. वही कोटा से रींगस तक सामान्य श्रेणी का किराया 130 रुपए रखा गया है.


Body:कोटा.
कोटा से सीकर और हिसार के लिए नई ट्रेन शुरू होने के बाद रेलवे ने किराया सूची भी जारी कर दी है. हिसार तक स्लीपर कोच का किराया 330 रुपए और सीकर का 225 रुपए रखा गया है. यह ट्रेन 4 दिन वाया लोहारू होते हुए और 3 दिन वाया चूरू होते हुए चलेगी. रूट बदलने से दूरी में अंतर होने के कारण किराए में कुछ रुपयों का अंतर है. कोटा से हिसार का सामान्य किराया 215 और सीकर का का 125 रुपए है. वही कोटा से रींगस तक सामान्य श्रेणी का किराया 130 रुपए रखा गया है.

ये रहेगा एसी कोच का किराया
थर्ड एसी की बात की जाए तो कोटा से हिसार का किराया 895 और सेकंड एसी का किराया 1280 रुपए है. कोटा से सीकर तक का थर्ड एसी का किराया 610 और सेकंड एसी का किराया 865 रुपए है. कोटा से रींगस तक का स्लीपर श्रेणी का किराया 205, थर्ड एसी का किराया 505 और सेकंड एसी का किराया 710 रुपए है.

रींगस उतरकर खाटूश्यामजी जा सकेंगे श्रद्धालु
इस ट्रेन के चलने से कोटा से खाटू श्याम जी जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. वे रींगस उतरकर वहां से खाटू श्याम जी के दर्शन करने जा सकेंगे. कोटा से हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन में 18 कोच है. इनमें दो एसएलआर, 7 सामान्य, 6 स्लीपर और दो एसी श्रेणी के कोच शामिल हैं.





Conclusion:ये रहेगा टाइम टेबल
आपको बता दें कि कोटा से लोहारू होकर चलने वाली कोटा हिसार एक्सप्रेस रात को 12:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे जयपुर, सुबह 7:10 बजे सीकर, 9:15 बजे लोहारू और दोपहर 12:35 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी में हिसार से यह ट्रेन 4:40 रवाना होगी, शाम 7:25 बजे लोहारू, रात 9:50 बजे सीकर, मध्यरात्रि 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 पर कोटा पहुंचेगी.
सप्ताह में 3 दिन ट्रेन वाया चूरू होकर चलेगी. इसमें कोटा से रात को 12:05 रवाना होकर सुबह 7:10 सीकर, 9:05 बजे चूरू और 11:45 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में शाम 4:40 पर हिसार से रवाना होकर 7:20 बजे चूरु, 9:35 बजे सीकर, देर रात 12:20 बजे जयपुर और सुबह 5:20 बजे कोटा पहुंचेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.