ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना के कारण गिरा रेलवे का 50 फीसदी यात्री भार, रेलवे को घाटा - राजस्थान न्यूज

कोरोना वायरस की वजह रेलवे का यात्री भार कम हो गया है. जिससे रेलवे को घाटा उठाना पड़ रहा है. सामान्य से लेकर एसी कोच खाली नजर आ रहे हैं. वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी चहल-पहल कम हो गई है.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
कोरोना की वजह से रेलवे को घाटा
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:32 AM IST

कोटा. कोरोना का इफेक्ट आम जिन्दगी से लेकर इकोनॅामी तक हर ओर दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब कोटा रेलवे जंक्शन भी इससे अछूता नहीं है. रेलवे को भी कोरोना के चलते घाटा उठाना पड़ रहा है. रेलवे का यात्री भार कोरोना के चलते 50 फीसदी तक कम हो गया है.

कोरोना की वजह से रेलवे को घाटा

सामान्य से लेकर एसी कोच भी खाली पड़े हैं. जहां पर पहले वेटिंग के टिकट पर अंतिम समय तक संशय रहता था कि सीट मिलेगी या नहीं. अब हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में कोच खाली पड़े हैं. कोचों में इक्के-दुक्के यात्री सवार नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सामान्य कोच में जहां क्षमता से दुगने यात्री बैठे रहते थे, अब सामान्य कोच में भी सीटें खाली ही पड़ी रहती है. वहीं रेलवे के हजारों की संख्या में टिकट कैंसिल हो रहे हैं. जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा रखे थे.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
खाली पड़े कोच

अब वे कोरोना के चलते अपनी यात्रा को टाल रहे हैं. टिकट विंडो और रिजर्वेशन काउंटर के भी हालात ऐसे हैं कि वहां पर पहले तो कतारें लगती थी, अब लोग नजर भी नहीं आ रहे हैं. जितने भी यात्री यात्रा कर रहे हैं, वे कोरोना से बचाव का पूरा इंतजाम खुद का कर रहे हैं. अधिकांश यात्री मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. स्वास्थ्य मंत्रालय की हिदायत- अगले 15 दिन रहें सावधान, स्कूल-कॉलेज, मॉल 31 मार्च तक बंद

एटीसी ऑफिस के कार्मिक एमएल मीणा का कहना है कि होली के बाद वेकेशन सीजन में ट्रेनें फुल रहती थी. ट्रेनें अब खाली पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में तो 50 फीसदी से भी ज्यादा यात्री भार की गिरावट देखने को मिली है. त्योहार होने के बावजूद आदमी इमरजेंसी में ही सफर कर रहा है. इसके चलते रेलवे को तो घाटा होना निश्चित है.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
रेलवे स्टेशन पर संचालित रेस्टॅारेंट भी खाली

यह भी पढ़ें. कोटा: मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी पर फायरिंग, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर अक्सर भीड़भाड़ नजर आती है, लेकिन अब स्टेशन भी बिल्कुल खाली नजर आता है. यहां तक कि यहां पर फूड ट्रॉली संचालित करने वाले वेंडरों का कहना है कि उनका भी धंधा गिर गया है. कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पर ट्रॉली वेंडर नरेश यादव का कहना है कि पहले जहां पर 500 से 600 रुपए तक की बिक्री हो जाया करती थी. अब 150 से 200 रुपए तक का ही धंधा हो पा रहा है.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
वेंडरों की बिक्री भी गिरी

उन्होंने कहा कि यह कोरोना बीमारी का ही इफेक्ट है. रेलवे स्टेशन पर रेस्टॅारेंट चलाने वाले नितेश्वर धर दुबे का कहना है कि ट्रेनों में भी पैकेजिंग फूड जाना बंद हो गया है. ऑर्डर भी काफी कम हो गए हैं.

कोटा. कोरोना का इफेक्ट आम जिन्दगी से लेकर इकोनॅामी तक हर ओर दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब कोटा रेलवे जंक्शन भी इससे अछूता नहीं है. रेलवे को भी कोरोना के चलते घाटा उठाना पड़ रहा है. रेलवे का यात्री भार कोरोना के चलते 50 फीसदी तक कम हो गया है.

कोरोना की वजह से रेलवे को घाटा

सामान्य से लेकर एसी कोच भी खाली पड़े हैं. जहां पर पहले वेटिंग के टिकट पर अंतिम समय तक संशय रहता था कि सीट मिलेगी या नहीं. अब हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों में कोच खाली पड़े हैं. कोचों में इक्के-दुक्के यात्री सवार नजर आ रहे हैं. यहां तक कि सामान्य कोच में जहां क्षमता से दुगने यात्री बैठे रहते थे, अब सामान्य कोच में भी सीटें खाली ही पड़ी रहती है. वहीं रेलवे के हजारों की संख्या में टिकट कैंसिल हो रहे हैं. जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा रखे थे.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
खाली पड़े कोच

अब वे कोरोना के चलते अपनी यात्रा को टाल रहे हैं. टिकट विंडो और रिजर्वेशन काउंटर के भी हालात ऐसे हैं कि वहां पर पहले तो कतारें लगती थी, अब लोग नजर भी नहीं आ रहे हैं. जितने भी यात्री यात्रा कर रहे हैं, वे कोरोना से बचाव का पूरा इंतजाम खुद का कर रहे हैं. अधिकांश यात्री मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें. स्वास्थ्य मंत्रालय की हिदायत- अगले 15 दिन रहें सावधान, स्कूल-कॉलेज, मॉल 31 मार्च तक बंद

एटीसी ऑफिस के कार्मिक एमएल मीणा का कहना है कि होली के बाद वेकेशन सीजन में ट्रेनें फुल रहती थी. ट्रेनें अब खाली पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में तो 50 फीसदी से भी ज्यादा यात्री भार की गिरावट देखने को मिली है. त्योहार होने के बावजूद आदमी इमरजेंसी में ही सफर कर रहा है. इसके चलते रेलवे को तो घाटा होना निश्चित है.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
रेलवे स्टेशन पर संचालित रेस्टॅारेंट भी खाली

यह भी पढ़ें. कोटा: मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी पर फायरिंग, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर अक्सर भीड़भाड़ नजर आती है, लेकिन अब स्टेशन भी बिल्कुल खाली नजर आता है. यहां तक कि यहां पर फूड ट्रॉली संचालित करने वाले वेंडरों का कहना है कि उनका भी धंधा गिर गया है. कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पर ट्रॉली वेंडर नरेश यादव का कहना है कि पहले जहां पर 500 से 600 रुपए तक की बिक्री हो जाया करती थी. अब 150 से 200 रुपए तक का ही धंधा हो पा रहा है.

corona virus  kota news  कोटा न्यूज  राजस्थान न्यूज
वेंडरों की बिक्री भी गिरी

उन्होंने कहा कि यह कोरोना बीमारी का ही इफेक्ट है. रेलवे स्टेशन पर रेस्टॅारेंट चलाने वाले नितेश्वर धर दुबे का कहना है कि ट्रेनों में भी पैकेजिंग फूड जाना बंद हो गया है. ऑर्डर भी काफी कम हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.