कोटा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (medical counseling committee) ने एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस व बीडीएस काउंसलिंग प्रक्रिया में आमूलचूल बदलाव किया है. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग का आयोजन अब 2 की जगह 4 राउंड्स में किया जाएगा.
ऑल इंडिया कोटा राउंड-2 के बाद नॉट-रिपोर्टेड, नॉन-जॉइनिंग के स्टेट्स को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. ऑल इंडिया काउंसलिंग के राउंड 1 और 2 के आयोजन के बाद माप अप राउंड व ऑल इंडिया स्ट्रै वैकेंसी राउंड का भी आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में आज नोटिफिकेशन एमसीसी की (MCC issued notification) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के बदलाव को तर्कसंगत बताया है. इस बदलाव से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थीयों को ऑल इंडिया कोटा की सीटों पर प्रवेश का लाभ मिल पाएगा. देव शर्मा ने बताया कि पूर्व में आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया 'ट्रांसफर ऑफ नॉन रिपोर्टिंग व नॉन जॉइनिंग सीट्स टू स्टेट्स' के कारण ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की सभी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का उपयोग ऑल इंडिया स्तर पर नहीं हो पाता था.
जल्द शुरू होगी ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग
देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2021 में सफल घोषित किए 8 लाख 70 हजार विद्यार्थियों को बेसब्री से काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे है, ताकि वह अपनी रैंक के अनुसार मेडिकल या बीडीएस के कोर्सेज में एडमिशन ले सकें. ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग की प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार परिवर्तन कर दिया है. ऐसे में जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. इसके लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से इनफॉरमेशन ब्रोशर और सीट मैट्रिक्स का भी इंतजार हैं.