ETV Bharat / city

कोटाः घरों में नहीं पहुंच रहा पानी, महिलाओं ने जलदाय विभाग के सामने फोड़े मटके

कोटा के अकेलगढ़ हेड वाटर प्लांट में गुरुवार को पानी नहीं आने की समस्याओं को लेकर वार्ड चार और पांच के लोगाें ने प्रदर्शन किया. साथ ही, मुख्य गेट लगाकर धरने पर बैठ गए और मटकियां फोड़ी. लोगाें ने चेतावनी दी कि तीन दिन में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:50 PM IST

drinking water problem in kota, kota news
घरों में नहीं पहुंच रहा पानी...

कोटा.शहर के शिवरपुरा और स्याम बस्ती के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अकेलगढ़ हेडक्वार्टर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी विरोध के बाद मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान महिलाओं ने मटकियां फोड़ी. प्रदर्शनकारियों में दोनो वार्डो के पार्षद भी शामिल रहे.

कोटा में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन...

लोगों ने आरोप लगाया कि तीन माह से नलों में प्रेसर से पानी नहीं आ रहा. आलम यह है कि दो दिन से नल में एक बूंद तक पानी नहीं आई. पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीन माह से नलों में कम दबाव में पानी आ रहा है. जिसको लेकर कई बार जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ. इसलिए गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया.

पढ़ें: सीकर: सरदारशहर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी, दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी

जलदाय विभाग के एक्सईएन सोमेश मेरा ने कहा कि आज पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से प्रेसर नहीं आ रहा है. जल्द ही शिवपुरा और जाम बस्ती में पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. श्याम वती और शिवपुरा के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है, तो 3 दिन बाद में अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा. अकेलगढ़ वाटर प्लांट के गेट के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान वार्ड 5 के पार्षद जितेंद्र सिंह, वार्ड 4 के पार्षद प्रदीप कसाना समेत कई लोग मौजूद रहे.

कोटा.शहर के शिवरपुरा और स्याम बस्ती के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अकेलगढ़ हेडक्वार्टर पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी विरोध के बाद मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान महिलाओं ने मटकियां फोड़ी. प्रदर्शनकारियों में दोनो वार्डो के पार्षद भी शामिल रहे.

कोटा में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन...

लोगों ने आरोप लगाया कि तीन माह से नलों में प्रेसर से पानी नहीं आ रहा. आलम यह है कि दो दिन से नल में एक बूंद तक पानी नहीं आई. पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीन माह से नलों में कम दबाव में पानी आ रहा है. जिसको लेकर कई बार जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ. इसलिए गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन किया.

पढ़ें: सीकर: सरदारशहर के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी, दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी

जलदाय विभाग के एक्सईएन सोमेश मेरा ने कहा कि आज पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से प्रेसर नहीं आ रहा है. जल्द ही शिवपुरा और जाम बस्ती में पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी. श्याम वती और शिवपुरा के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है, तो 3 दिन बाद में अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा. अकेलगढ़ वाटर प्लांट के गेट के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान वार्ड 5 के पार्षद जितेंद्र सिंह, वार्ड 4 के पार्षद प्रदीप कसाना समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.