रामगंजमंडी/कोटाः कोटा के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में सोमवार को ईदुलजुहा का पर्व हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ईदगाह में हजारों सिर खुदा बारगाह में झुके.नमाजियों ने नमाज अदा कर देश मे अमन-चैन की दुआ की. साथ ही नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लग ईद की बधाईयां दी और जानवरों की कुर्बानी दी गई. इस महीने हज किया जाता है.ईद-उल-फितर के बाद ईदुलजुहा इस्लाम धर्म का यह दूसरा प्रमुख त्यौहार है.
पढ़ेः एसडी कॉलेज के छात्र कैसे करेंगे चुनाव, अभी तक नहीं बने हैं परिचय पत्र
बता दें कि इस महीने हज किया जाता है. ईद-उल-फितर के बाद ईदुलजुहा इस्लाम धर्म का यह दूसरा प्रमुख त्यौहार है. इस्लाम धर्म के मुताबिक इस त्यौहार में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.