ETV Bharat / city

रोडवेज की टक्कर से पॉलिटेक्निक छात्र की मौत

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:02 PM IST

कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां 22 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र को रोडवेज बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ एक अन्य बाइक सवार छात्र भी था. उसको मामूली चोटें आई है.

कोटा में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत, Polytechnic student dies in Kota, Polytechnic student died in roadways collision
कोटा में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को एक दुर्घटना में 22 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है. यह एक्सीडेंट डीसीएम रोड से एरोड्रम को सीधा जोड़ने के लिए बनाए गए लिंक रोड पर हुआ है. जहां पर रोडवेज बस ने इस छात्र को कुचल दिया. इसके साथ एक अन्य बाइक सवार छात्र भी था, लेकिन उसको मामूली चोटें ही आई है.

कोटा में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत

जानकारी के अनुसार छात्र रॉयल टाउनशिप थेगड़ा का निवासी निखिल सिंह जादौन था, जो कि रोज की तरह घर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए चला गया था. जहां पर क्लास के बाद वह अपने साथी के साथ कॉलेज के बाहर निकला ही था कि वहां से गुजर रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लापरवाही चलाते हुए ड्राइवर ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे निखिल सड़क पर जाकर गिर गया और बाद में रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया.

उसके बाद उसके साथ का स्टूडेंट उसे लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. जहां पर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है और शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक छात्र निखिल सिंह जादौन के सिर पर गंभीर चोट सामने आई है, जो कि अंदरूनी है. साथ ही वह दुर्घटना में लहूलुहान भी हो गया था. उसके कमर पर भी चोटों के निशान इस दुर्घटना में आए हैं. दूसरी तरफ, विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस करेगी.

पढ़ें- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, बैरल फटने से 1 सैनिक शहीद, 2 गंभीर घायल

दुर्घटना के समय मृतक की मां कोटा में मौजूद थी, जबकि उसके पिता विक्रम सिंह जादौन और बहन जयपुर में थी. उसके पिता जयपुर ही सर्विस करते हैं. इसके अलावा बहन भी जयपुर से पढ़ाई कर रही है. हाल ही में गुजरी 17 फरवरी को निखिल का बर्थडे भी था.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में बुधवार को एक दुर्घटना में 22 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र की मौके पर ही मौत होने का मामला सामने आया है. यह एक्सीडेंट डीसीएम रोड से एरोड्रम को सीधा जोड़ने के लिए बनाए गए लिंक रोड पर हुआ है. जहां पर रोडवेज बस ने इस छात्र को कुचल दिया. इसके साथ एक अन्य बाइक सवार छात्र भी था, लेकिन उसको मामूली चोटें ही आई है.

कोटा में पॉलिटेक्निक छात्र की मौत

जानकारी के अनुसार छात्र रॉयल टाउनशिप थेगड़ा का निवासी निखिल सिंह जादौन था, जो कि रोज की तरह घर से पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए चला गया था. जहां पर क्लास के बाद वह अपने साथी के साथ कॉलेज के बाहर निकला ही था कि वहां से गुजर रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. लापरवाही चलाते हुए ड्राइवर ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे निखिल सड़क पर जाकर गिर गया और बाद में रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया.

उसके बाद उसके साथ का स्टूडेंट उसे लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. जहां पर उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई है और शव परिजनों को सौंप दिया.

मृतक छात्र निखिल सिंह जादौन के सिर पर गंभीर चोट सामने आई है, जो कि अंदरूनी है. साथ ही वह दुर्घटना में लहूलुहान भी हो गया था. उसके कमर पर भी चोटों के निशान इस दुर्घटना में आए हैं. दूसरी तरफ, विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस करेगी.

पढ़ें- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, बैरल फटने से 1 सैनिक शहीद, 2 गंभीर घायल

दुर्घटना के समय मृतक की मां कोटा में मौजूद थी, जबकि उसके पिता विक्रम सिंह जादौन और बहन जयपुर में थी. उसके पिता जयपुर ही सर्विस करते हैं. इसके अलावा बहन भी जयपुर से पढ़ाई कर रही है. हाल ही में गुजरी 17 फरवरी को निखिल का बर्थडे भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.