ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियां ही करेंगी ईवीएम से मतगणना

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:36 PM IST

बुधवार को कोटा के जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक आगामी पंचायत राज के चुनाव को लेकर हुई. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे हैं.

पंचायत चुनाव बैठक, panchayat elections meeting
पोलिंग पार्टीयां करेंगी मतगणना

कोटा. जिले में बुधवार को आगामी पंचायत राज के चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे हैं. ऐसे में ईवीएम से जुड़ी हर तकनीकी बात पोलिंग पार्टी को समझा दी जाए.

कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मीडिया से कहा कि 155 पंचायतों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. जिसमें पहले चरण में लाडपुरा पंचायत समिति, दूसरे चरण में सुल्तानपुर सांगोद पंचायत समिति और तीसरे चरण में इटावा और खैराबाद पंचायत समिति में चुनाव हैं. इन तीन चरणों की तारीख 17, 22 और 29 जनवरी है.

पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियां ही करेंगी ईवीएम से मतगणना

पढ़ें: जयपुर: नववर्ष के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

सरपंचों का चुनाव 155 पोलिंग पार्टियां करवाएंगी. साथ ही कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में भी रखा गया है. इसके साथ ही पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे. ऐसे में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण, जिसमें मतदान करवाना और ईवीएम से मतगणना दोनों है, एक साथ ही करवाए जाएंगें. साथ ही इस बार सरपंच के चुनाव में नोटा का विकल्प भी होगा.

इसके साथ ही कोटा कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए, उनको शांतिपूर्वक स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने के लिए 31 जनवरी तक धारा 144 जिले में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं जा सकेगा. इसके साथ ही सरकारी और निजी स्थानों पर बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाना या नारे लिखना पर भी प्रतिबंधित रहेगा.

कोटा. जिले में बुधवार को आगामी पंचायत राज के चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे हैं. ऐसे में ईवीएम से जुड़ी हर तकनीकी बात पोलिंग पार्टी को समझा दी जाए.

कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मीडिया से कहा कि 155 पंचायतों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. जिसमें पहले चरण में लाडपुरा पंचायत समिति, दूसरे चरण में सुल्तानपुर सांगोद पंचायत समिति और तीसरे चरण में इटावा और खैराबाद पंचायत समिति में चुनाव हैं. इन तीन चरणों की तारीख 17, 22 और 29 जनवरी है.

पंचायत चुनाव में पोलिंग पार्टियां ही करेंगी ईवीएम से मतगणना

पढ़ें: जयपुर: नववर्ष के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश

सरपंचों का चुनाव 155 पोलिंग पार्टियां करवाएंगी. साथ ही कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में भी रखा गया है. इसके साथ ही पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे. ऐसे में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण, जिसमें मतदान करवाना और ईवीएम से मतगणना दोनों है, एक साथ ही करवाए जाएंगें. साथ ही इस बार सरपंच के चुनाव में नोटा का विकल्प भी होगा.

इसके साथ ही कोटा कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए, उनको शांतिपूर्वक स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने के लिए 31 जनवरी तक धारा 144 जिले में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं जा सकेगा. इसके साथ ही सरकारी और निजी स्थानों पर बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाना या नारे लिखना पर भी प्रतिबंधित रहेगा.

Intro:पहले चरण में लाडपुरा पंचायत समिति, दूसरे चरण में सुल्तानपुर सांगोद पंचायत समिति में चुनाव है. वहीं तीसरे चरण में इटावा और खैराबाद पंचायत समिति में चुनाव हैं. इन तीन चरणों की तारीख 17, 22 और 29 जनवरी है. सरपंचों के चुनाव के लिए 155 पोलिंग पार्टियां करवाएगी.


Body:कोटा.
कोटा में आज आगामी पंचायत राज के चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया कि इस बार सरपंच के चुनाव ईवीएम मशीन से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किए जा रहे हैं. ऐसे में ईवीएम से जुड़ी हर तकनीकी बात पोलिंग पार्टी को समझा दी जाए. कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मीडिया से कहा कि 155 पंचायतों में 3 चरणों में चुनाव होंगे. जिसमें पहले चरण में लाडपुरा पंचायत समिति, दूसरे चरण में सुल्तानपुर सांगोद पंचायत समिति में चुनाव है. वहीं तीसरे चरण में इटावा और खैराबाद पंचायत समिति में चुनाव हैं. इन तीन चरणों की तारीख 17, 22 और 29 जनवरी है. सरपंचों के चुनाव के लिए 155 पोलिंग पार्टियां करवाएगी. साथ ही कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में भी रखा गया है. इसके साथ ही पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे. ऐसे में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण जिसमें मतदान करवाना और ईवीएम से मतगणना दोनों एक साथ ही करवाए जाएंगे. साथ ही इस बार सरपंच के चुनाव में नोटा का विकल्प भी होगा.


Conclusion:31 जनवरी तक लागू की जिले में धारा 144
इसके साथ ही कोटा कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव को देखते हुए उनके शांतिपूर्वक स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने के लिए 31 जनवरी तक धारा 144 जिले में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर नहीं जा सकेगा. इसके साथ ही सरकारी व निजी स्थानों पर बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाना या नारे लिखना पर भी प्रतिबंध रहेगा

बाइट-- ओमप्रकाश कसेरा, जिला कलेक्टर कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.