कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में कर्णेश्वर महादेव मंदिर पर बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है. बता दें कि हत्या करने वाला युवक जयेश राणा पुलिस निरीक्षक का पुत्र है. उसके पिता हरिप्रकाश राणा बारां जिले के शाहबाद में पद स्थापित है. वहीं पुलिस ने मृतक मनीष गौतम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस कर रही पड़ताल
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पड़ताल की जा रही है. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दो अन्य युवक भी मददगार है. उनके खिलाफ भी पुलिस जांच कर रही है. जिनमें सुनील प्रजापति और करण मेहरा शामिल है. यह दोनों युवक बिना बुलाए जयेश राणा के साथ पार्टी में पहुंचे थे.
पढ़ेंः KOCA 2020 : कोटा कार्निवल में सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोचिंग स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट
चाकू मार कर की हत्या
मृतक के दोस्त लोकेश सिंह का कहना है कि मनीष अपने मित्र आशीष मीणा की बर्थडे पार्टी में कर्णेश्वर गया था. जहां पर जयेश राणा भी आया था, जिसने शराब पी रखी थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जयेश ने मनीष के चाकू मार दिया. जिससे उसकी हत्या हो गई.