कोटा. सांगोद इलाके में सोमवार को एक कार एक्सीडेंट में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. हादसे में घायल 4 अन्य युवकों में से 2 कोमा में बताए जा रहे हैं और 2 अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा कार पलटने से हुआ. जिसमें पुलिस कांस्टेबल गिरीश मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही जिस कार में गिरीश सवार था वह भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. मृतक कांस्टेबल कोटा सिटी पुलिस लाइन में तैनात था. जो कल ही मुलजिम लेकर कोटा लौटा था.
पढे़ं: चूरू सड़क हादसा: मृतकों की संख्या अबतक हुई पांच, 15 घायलों का उपचार जारी
जानकारी के अनुसार सांगोद थाना इलाके में रायगढ़ के नजदीक सोमवार को एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार तीन-चार पलटी खाते हुए दूर खेतों में जा गिरी. हादसा राजगढ़ और अडूसा के बीच हुआ. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही मोटरसाइकिल को साइड देने के दौरान कार का बैलेंस बिगड़ गया. कार में 5 लोग सवार थे. पांचों कोटा से नागलहेड़ी की तरफ जा रहे थे.
हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को कोटा एमबीएस भिजवाया. डॉक्टरों ने पुलिस कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में साथी पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. गिरीश मूलत देवली मांझी का रहने वाला था. सांगोद पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार, थानाधिकारी जयराम जाट ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया.