कोटा. शहर में पुलिस को गैंगस्टर रणवीर चौधरी के मर्डर केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको सोमवार को न्यायालय में पेश करेंगे. पुछताछ में बदमाशों ने बताया कि पीडब्लूडी के ठेके को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थी.
आरकेपुरम थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने रणवीर चौधरी की गोली मार कर हत्या के तीन आरोपियो को पकड़ने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही बदमाशों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा. वहीं अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है.
आरकेपुरम थाना सीआई ने बताया कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने रणवीर चौधरी की हत्या हुई थी. आरोपियो की तलाश में टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई थी. वहीं रविवार को इसमे शामिल तीन आरोपी पीर मोहम्मद, विक्रम और शराफत अली को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा बाकी के अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएगे.
सीआई ने बताया कि सराफत अली को देवली से, पीर मोहम्मद को रेलवे स्टेशन के पास और विक्रम को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ जारी है. वहीं सोमवार को न्ययालय में पेश कर इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. जिसमें ओर भी वारदात और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार
पीडब्लूडी ठेके लेने की वर्चस्व की लड़ाई में हुई वारदात
थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया रणवीर चौधरी पीडब्ल्यूडी के ठेके लेकर पुल बनाता था जो कि गैंगस्टर भानु के लिए काम करता था. वहीं गैंगस्टर शिवराज से जुड़े लोग भी पीडब्ल्यूडी में ठेके लेकर पुल बनाने का काम करते हैं. दोनो का धंधा एक ही होने से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर शिवराज गैंग के गुर्गों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.