रामगंजमंडी (कोटा). शहर के रामगंजमंडी पुलिस ने एक बाइक सहित 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि थाना रामगंजमंडी क्षेत्र में काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदातें हो रही थी. जिसके लिए टीम गठित कर चोरी की वारदातों की रोकथाम और अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. रामगंजमंडी पुलिस ने गुरुवार को 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि 23 अगस्त को फरियादी रंगलाल पुत्र देवीलाल की ओर से एक मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति की ओर से ले जाने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. जिसमें चोरी गए वाहनों की तलाश के लिए पारस जैन अति. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देशन में मंजीत सिंह वृताधिकारी वृत रामगंजमण्डी के सुपरविजन में रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
पढ़ें- NEET और JEE परीक्षा को लेकर क्या है कोटा के छात्रों की प्रतिक्रिया, सुनिए
जिसने मुखबीरी और तकनीकी सहायता से आस-पास के थाना इलाकों और सीमावर्ती जिलो में काफी तलाश कर आकाश पुत्र दयाराम, विष्णु पुत्र उमराव सिंह और अरविन्द उर्फ बबलू पुत्र प्रेमनारायण उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई और चोरी के मामलों का खुलासा भी हो सकता है.