ETV Bharat / city

कोटा: 8 महीने से फरार 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे - राजस्थान क्राइम न्यूज

कोटा में बुधवार को 10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश मोहित 8 महीने से पुलिस की नजर से गायब था. बुधवार को मोहित शहर के रामचंद्रपुरा में किसी से मिलने आया था. तभी मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया.

kota news, kota police, कोटा न्यूज, कोटा पुलिस
10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : May 27, 2020, 11:31 AM IST

कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. यह हिस्ट्रीशीटर छावनी नगर निगम कॉलोनी निवासी मोहित खटीक है. मोहित के ऊपर 25 से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बता दें, कि पिछले साल 24 सितंबर को जमीनी विवाद को लेकर भीमगंजमंडी थाना इलाके में जान से मारने की नियत से अर्जुन नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की थी. इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के 8 महीने बाद भी आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मोहित के कई ठिकानों पर दबिश दी. साथ ही उसके रिश्तेदारों और मित्रों के यहां भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. बुधवार को वह रामचंद्रपुरा में किसी से मिलने आया था, तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पकड़ने गए पुलिस जवान पर भी चाकू से किया था हमला

मोहित खटीक गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. भीमगंज मंडी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात के बाद गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी रामचंद्रपुरा में उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया था. ऐसे में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह जब उसे पकड़ने के लिए पहुंचा, तो आरोपी मोहित खटीक ने चाकू से हमला कर दिया था.

पढ़ेंः झालावाड़: हैदराबाद जा रहे नागौर के श्रमिकों का वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 9 घायल

इस घटना के बाद ही डीआईजी कोटा रेंज ने मोहित के पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. हिस्ट्रीशीटर मोहित खटीक के खिलाफ गंभीर धाराओं के 25 से ज्यादा मुकदमे गुमानपुरा, महावीर नगर, विज्ञान नगर, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, बोरखेड़ा और उद्योग नगर में दर्ज है. हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, लूट डकैती का प्रयास और जबरन वसूली के मुकदमे भी शामिल हैं.

कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. यह हिस्ट्रीशीटर छावनी नगर निगम कॉलोनी निवासी मोहित खटीक है. मोहित के ऊपर 25 से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

10 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बता दें, कि पिछले साल 24 सितंबर को जमीनी विवाद को लेकर भीमगंजमंडी थाना इलाके में जान से मारने की नियत से अर्जुन नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की थी. इस मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था. घटना के 8 महीने बाद भी आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मोहित के कई ठिकानों पर दबिश दी. साथ ही उसके रिश्तेदारों और मित्रों के यहां भी पुलिस पहुंची थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. बुधवार को वह रामचंद्रपुरा में किसी से मिलने आया था, तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उसे धर दबोचा.

पकड़ने गए पुलिस जवान पर भी चाकू से किया था हमला

मोहित खटीक गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. भीमगंज मंडी थाना इलाके में फायरिंग की वारदात के बाद गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी रामचंद्रपुरा में उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया था. ऐसे में हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह जब उसे पकड़ने के लिए पहुंचा, तो आरोपी मोहित खटीक ने चाकू से हमला कर दिया था.

पढ़ेंः झालावाड़: हैदराबाद जा रहे नागौर के श्रमिकों का वाहन पुलिया से नीचे गिरा, 9 घायल

इस घटना के बाद ही डीआईजी कोटा रेंज ने मोहित के पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. हिस्ट्रीशीटर मोहित खटीक के खिलाफ गंभीर धाराओं के 25 से ज्यादा मुकदमे गुमानपुरा, महावीर नगर, विज्ञान नगर, कुन्हाड़ी, भीमगंजमंडी, बोरखेड़ा और उद्योग नगर में दर्ज है. हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, लूट डकैती का प्रयास और जबरन वसूली के मुकदमे भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.