ETV Bharat / city

कोटा: युआईटी की मुकंदरा आवासीय योजना का विरोध कर रहे आमजन ने थाने का किया घेराव - आमजन ने थाने के सामने युआईटी का घेराव

कोटा में युआईटी की ओर से मुकंदरा आवासीय योजना आवली रोझड़ी में काटी गई है. जिसमे कई अवैध मकान आने पर उनको तोड़ कर बाउंड्री की जानी है. जिसका विरोध वहां रह रहे लोग कर रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को बस्तीवासियों ने आरकेपुरम थाने का घेराव किया.

आमजन ने थाने के सामने युआईटी का घेराव, peolpe surrounded UIT in front of the police station
आमजन ने थाने के सामने युआईटी का घेराव
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:07 PM IST

कोटा. शहर के बाईपास स्थित आवली रोजड़ी में यूआईटी की ओर से मुकंदरा आवासी योजना काटी गई है. जिसमें सैकंड फेज में कई अतिक्रमण कर भूखंड बनाए हुए हैं, जिनको हटाने के लिए वहां पर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा था. जिसका लोगों ने मंगलवार को भी विरोध किया और बाउंड्री के निर्माण को रुकवाया.

आमजन ने थाने के सामने युआईटी का घेराव

इसी को लेकर बुधवार को करीब 200 से ज्यादा लोग जिसमें महिलाएं भी सम्मलित थी, वह सब आरके पुरम थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया. थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसका समाधान यूआईटी के अधिकारी या कलेक्टर ही करेंगे उसके बाद लोग वहां से हटे और 10 से 12 आदमियों का जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

बस्ती निवासी महावीर गुर्जर का कहना है कि जब बस्ती बसी थी, उस समय यूआईटी नहीं आई, जब लोगों ने मकान बनाकर रहने लगे तो यूआईटी यहां पर योजना लेकर आई जो कि गलत है. उन्होंने मांग की है कि या तो हमें पुनर्वासीत किया जाए या इसको हटाया नहीं जाए. जब तक हमारे समस्या का समाधान नहीं होगा हम एक भी मकान तोड़ने नहीं देंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूआईटी फिर भी नहीं मानती है, तो हाईवे को जामकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

कोटा. शहर के बाईपास स्थित आवली रोजड़ी में यूआईटी की ओर से मुकंदरा आवासी योजना काटी गई है. जिसमें सैकंड फेज में कई अतिक्रमण कर भूखंड बनाए हुए हैं, जिनको हटाने के लिए वहां पर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा था. जिसका लोगों ने मंगलवार को भी विरोध किया और बाउंड्री के निर्माण को रुकवाया.

आमजन ने थाने के सामने युआईटी का घेराव

इसी को लेकर बुधवार को करीब 200 से ज्यादा लोग जिसमें महिलाएं भी सम्मलित थी, वह सब आरके पुरम थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया. थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसका समाधान यूआईटी के अधिकारी या कलेक्टर ही करेंगे उसके बाद लोग वहां से हटे और 10 से 12 आदमियों का जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

बस्ती निवासी महावीर गुर्जर का कहना है कि जब बस्ती बसी थी, उस समय यूआईटी नहीं आई, जब लोगों ने मकान बनाकर रहने लगे तो यूआईटी यहां पर योजना लेकर आई जो कि गलत है. उन्होंने मांग की है कि या तो हमें पुनर्वासीत किया जाए या इसको हटाया नहीं जाए. जब तक हमारे समस्या का समाधान नहीं होगा हम एक भी मकान तोड़ने नहीं देंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूआईटी फिर भी नहीं मानती है, तो हाईवे को जामकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.