कोटा. शहर के बाईपास स्थित आवली रोजड़ी में यूआईटी की ओर से मुकंदरा आवासी योजना काटी गई है. जिसमें सैकंड फेज में कई अतिक्रमण कर भूखंड बनाए हुए हैं, जिनको हटाने के लिए वहां पर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा था. जिसका लोगों ने मंगलवार को भी विरोध किया और बाउंड्री के निर्माण को रुकवाया.
इसी को लेकर बुधवार को करीब 200 से ज्यादा लोग जिसमें महिलाएं भी सम्मलित थी, वह सब आरके पुरम थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया. थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसका समाधान यूआईटी के अधिकारी या कलेक्टर ही करेंगे उसके बाद लोग वहां से हटे और 10 से 12 आदमियों का जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार
बस्ती निवासी महावीर गुर्जर का कहना है कि जब बस्ती बसी थी, उस समय यूआईटी नहीं आई, जब लोगों ने मकान बनाकर रहने लगे तो यूआईटी यहां पर योजना लेकर आई जो कि गलत है. उन्होंने मांग की है कि या तो हमें पुनर्वासीत किया जाए या इसको हटाया नहीं जाए. जब तक हमारे समस्या का समाधान नहीं होगा हम एक भी मकान तोड़ने नहीं देंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यूआईटी फिर भी नहीं मानती है, तो हाईवे को जामकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.