कोटा. शहर में रावतभाटा रोड स्थित नयागांव यूआईटी और नगर निगम के क्षेत्राधिकार में आता है. उससे जुड़े 2 गांव और 4 कॉलोनियों के लोगों को इन दिनों आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. इन कॉलोनियों के लिए जो मैन एंट्रेंस है, उसकी रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पुलिया बीच में से बैठ गई है और उस पर गड्ढे हो गए हैं. उसके ऊपर से पानी बह रहा है. इस क्षेत्र में बसे करीब एक लाख लोगों के लिए आने जाने का यही एकमात्र मुख्य रास्ता है पिछले एक माह से लोग परेशान हो रहे हैं.
कोटा के रावतभाटा रोड स्थित नयागांव में अवनी रोजड़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाले की रोड पर इन दिनों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोड पर पानी भरा रहने से कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है और कई जगह से रोड बैठ गई है.
बता दें कि मुख्य रोड से नयागांव क्षेत्र में जाने वाले ये लिंक रोड नयागांव, अवनी, रोजड़ी, कृष्णा नगर, सुमन बिहार, ज्ञान सरोवर आदि क्षेत्रों को जोड़ती है. काफी पुरानी ये पुलिया पिछले लंबे समय से जर्जर हो रही है, लेकिन यूआईटी और निगम इस तरफ कभी ध्यान नहीं दे रहा है. इस पुलिया पर हो रहे गड्ढों में पानी भरा हुआ है. ऐसे में दो पहिया वाहन गिरते पड़ते निकल रहे हैं. पिछले 5 दिनों में कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं.
पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई गई तेजा दशमी, मंदिर परिसर पर लगा पुलिस जाप्ता
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोज करीब सात से आठ वाहन इस पानी में गिर कर हादसे के शिकार हो जाते हैं. जिससे कई महिलाएं और पुरुष चोटिल हो चुके है. नगर विकास न्यास और निगम में कई बार लोगों ने अपनी पीड़ा को लेकर शिकायत भी दी है, लेकिन उसके बाद कोई समाधान नहीं निकला.