ETV Bharat / city

कोटा: फीस माफी के लिए अभिभावकों ने छेड़ा आंदोलन, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन - Protest of parents in Kota

निजी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों की पढ़ाई करवा कर अब स्कूल की पूरी फीस की मांग कर रहे हैं. फीस माफी और ऑनलाइन क्लास बंद करवाने की मांग को लेकर ही बारां रोड स्थित निजी स्कूल में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने तीन महीने की फीस माफी और पूरे साल की फीस रीस्ट्रक्चर करने की मांग को लेकर स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

protest against school management, Protest of parents in Kota
फीस माफी के लिए अभिभावकों ने छेड़ा आंदोलन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:47 PM IST

कोटा. लॉकडाउन खुलने के बाद अब निजी स्कूल अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा करवाने की बात कर रहे हैं. अधिकांश निजी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस संचालित करते हुए बच्चों की पढ़ाई करवा कर अब स्कूल की पूरी फीस की मांग कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर बारां रोड स्थित निजी स्कूल में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया.

फीस माफी के लिए अभिभावकों ने छेड़ा आंदोलन

फीस माफी और ऑनलाइन क्लासेस को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक तख्ती, पोस्टर और बैनर के जरिए प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों की सूचना पर पुलिस बल भी सादा वर्दी में मौके पर तैनात रहा. अधिकांश अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन के साथ लंबी बहस भी हुई. इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने उचित कार्रवाई की बात भी कही है.

पढ़ें- सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

अभिभावक माधुरी मीणा बताया कि स्कूल प्रबंधन लगातार फीस के लिए दबाव बना रहा है. ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा इससे बच्चों को साइड इफेक्ट भी हो रहे हैं. अभिभावक मनीष शर्मा का कहना है कि जब स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर यूज नहीं आ रहा है. ऑनलाइन क्लासेज में भी बच्चों के कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसके बावजूद भी इस पूरी स्कूल संचालक वसूल रहे हैं. यहां तक कि स्कूल प्रबंधन में हर व्यक्ति प्रिंसिपल से लेकर गॉर्ड तक रोज फोन कर कर फीस की मांग कर रहे हैं. जबकि लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बस ऑपरेटर्स का 'हल्ला बोल', सड़कों पर प्रदर्शन कर जताया विरोध

एक अन्य अभिभावक घनश्याम माधवानी का कहना है कि स्कूल में मोबाइल ही बैन है और अब बच्चों को मोबाइल पर पढ़ाई करवाई जा रही है. ऐसे कई अभिभावक हैं, जिनके घर में तीन तीन बच्चे हैं, लेकिन मोबाइल एक ही है. ऐसे में अब तीनों बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जबकि स्कूल पूरी फीस मांग रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को फीस माफ करनी चाहिए.

कोटा. लॉकडाउन खुलने के बाद अब निजी स्कूल अभिभावकों से बच्चों की फीस जमा करवाने की बात कर रहे हैं. अधिकांश निजी स्कूल ऑनलाइन क्लासेस संचालित करते हुए बच्चों की पढ़ाई करवा कर अब स्कूल की पूरी फीस की मांग कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर बारां रोड स्थित निजी स्कूल में अभिभावकों ने प्रदर्शन किया.

फीस माफी के लिए अभिभावकों ने छेड़ा आंदोलन

फीस माफी और ऑनलाइन क्लासेस को बंद करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक तख्ती, पोस्टर और बैनर के जरिए प्रदर्शन कर रहे थे. इन लोगों की सूचना पर पुलिस बल भी सादा वर्दी में मौके पर तैनात रहा. अधिकांश अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन के साथ लंबी बहस भी हुई. इसके बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है. जिस पर स्कूल प्रबंधन ने उचित कार्रवाई की बात भी कही है.

पढ़ें- सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

अभिभावक माधुरी मीणा बताया कि स्कूल प्रबंधन लगातार फीस के लिए दबाव बना रहा है. ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा इससे बच्चों को साइड इफेक्ट भी हो रहे हैं. अभिभावक मनीष शर्मा का कहना है कि जब स्कूल पूरी तरह से बंद हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर यूज नहीं आ रहा है. ऑनलाइन क्लासेज में भी बच्चों के कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसके बावजूद भी इस पूरी स्कूल संचालक वसूल रहे हैं. यहां तक कि स्कूल प्रबंधन में हर व्यक्ति प्रिंसिपल से लेकर गॉर्ड तक रोज फोन कर कर फीस की मांग कर रहे हैं. जबकि लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बस ऑपरेटर्स का 'हल्ला बोल', सड़कों पर प्रदर्शन कर जताया विरोध

एक अन्य अभिभावक घनश्याम माधवानी का कहना है कि स्कूल में मोबाइल ही बैन है और अब बच्चों को मोबाइल पर पढ़ाई करवाई जा रही है. ऐसे कई अभिभावक हैं, जिनके घर में तीन तीन बच्चे हैं, लेकिन मोबाइल एक ही है. ऐसे में अब तीनों बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जबकि स्कूल पूरी फीस मांग रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को फीस माफ करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.