ETV Bharat / city

रिश्वतखोर SME मीणा को कोर्ट ने भेजा 2 दिन की रिमांड पर - Bundi ACB presented Panna Lal in court

बूंदी ACB की टीम ने खनन विभाग के घूसखोर अधीक्षण खनन अभियंता (SME) पन्ना लाल मीणा को गुरुवार को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे ACB को 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. एसीबी के अधिकारी इस 2 दिनों के बीच में आरोपी से जांच के दौरान मिली संपत्ति के बारे में गहनता से पूछताछ करेंगे.

2 दिन की रिमांड पर पन्ना लाल मीणा, Panna Lal Meena on 2 day remand
2 दिन की रिमांड पर पन्ना लाल मीणा
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:22 PM IST

कोटा. बूंदी ACB की टीम ने कोटा के खनन विभाग के अधीक्षण खनन अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ACB ने गुरुवार को उन्हें कोटा ACB कोर्ट में पेश किया.

SME मीणा को कोर्ट ने भेजा 2 दिन की रिमांड पर

जहां से कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर आरोपी पन्ना लाल मीणा को भेज दिया है. ACB के अधिकारी इन 2 दिनों के बीच में उनकी जो संपत्ति का ब्यौरा मिला है. उसके संबंध में गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसमें उम्मीद है कि कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.

ACB बूंदी की टीम गुरुवार को पन्ना लाल मीणा को लेकर कोटा न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट पहुंची. जहां पर उन्हें पेश किया गया और ACB ने कोर्ट से 2 दिन का रिमांड मांगा. जिस पर न्यायालय ने आरोपी पन्ना लाल मीणा को 2 दिन के रिमांड पर ACB को सौंप दिया. वहीं, आरोपी को पेश करने आए ASP तरुण कांत सोमानी ने कहा कि संपत्ति के संबंध में जो गोपनीय सूचनाएं एकत्रित हुई थी. उनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें- SME मीणा के खिलाफ उच्च अधिकारी ने सरकार को पत्र लिखे, ACB से जांच की उठाई थी मांग

बता दें कि ACB ने SME पन्ना लाल मीणा को बुधवार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था और उनकी जांच के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनके घर से कई भूखंडों, कृषि भूमि, गैस एजेंसी के कागज, मार्बल स्टॉक, डेयरी फार्म, स्वीट्स शॉप और सेंड स्टोन और क्रेशर का कारोबार मिला है.

कोटा. बूंदी ACB की टीम ने कोटा के खनन विभाग के अधीक्षण खनन अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ACB ने गुरुवार को उन्हें कोटा ACB कोर्ट में पेश किया.

SME मीणा को कोर्ट ने भेजा 2 दिन की रिमांड पर

जहां से कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर आरोपी पन्ना लाल मीणा को भेज दिया है. ACB के अधिकारी इन 2 दिनों के बीच में उनकी जो संपत्ति का ब्यौरा मिला है. उसके संबंध में गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसमें उम्मीद है कि कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.

ACB बूंदी की टीम गुरुवार को पन्ना लाल मीणा को लेकर कोटा न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट पहुंची. जहां पर उन्हें पेश किया गया और ACB ने कोर्ट से 2 दिन का रिमांड मांगा. जिस पर न्यायालय ने आरोपी पन्ना लाल मीणा को 2 दिन के रिमांड पर ACB को सौंप दिया. वहीं, आरोपी को पेश करने आए ASP तरुण कांत सोमानी ने कहा कि संपत्ति के संबंध में जो गोपनीय सूचनाएं एकत्रित हुई थी. उनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें- SME मीणा के खिलाफ उच्च अधिकारी ने सरकार को पत्र लिखे, ACB से जांच की उठाई थी मांग

बता दें कि ACB ने SME पन्ना लाल मीणा को बुधवार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था और उनकी जांच के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनके घर से कई भूखंडों, कृषि भूमि, गैस एजेंसी के कागज, मार्बल स्टॉक, डेयरी फार्म, स्वीट्स शॉप और सेंड स्टोन और क्रेशर का कारोबार मिला है.

Intro:आज बूंदी एसीबी की टीम ने घूसखोर खनन विभाग के अधीक्षण खनन अभियंता पन्ना लाल मीणा को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर आरोपी पन्ना लाल मीणा को भेज दिया है. एसीबी के अधिकारी इस 2 दिनों के बीच में उनकी जो संपत्ति का ब्यौरा मिला है. उसके संबंध में गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसमें उम्मीद है कि कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.


Body:कोटा.
बूंदी एसीबी की टीम ने कोटा के खनन विभाग के अधीक्षण खनन अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आज बूंदी एसीबी की टीम ने उन्हें कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर आरोपी पन्ना लाल मीणा को भेज दिया है. एसीबी के अधिकारी इस 2 दिनों के बीच में उनकी जो संपत्ति का ब्यौरा मिला है. उसके संबंध में गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसमें उम्मीद है कि कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.
एसीबी बूंदी की टीम आज दोपहर में उन्हें लेकर कोटा न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट पहुंची. जहां पर उन्हें पेश किया गया एसीबी ने 2 दिन का रिमांड मांगा गया. न्यायालय ने आरोपी पन्ना लाल मीणा को 2 दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है पेश करने आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने कहा कि संपत्ति के संबंध में जो गोपनीय सूचनाएं एकत्रित हुई थी. उनके बारे में पूछताछ की जाएगी.


Conclusion:आपको बता दें कि एसीबी ने एसएमई पीएल मीणा को कल ट्रैप किया था और उनकी संपत्ति जांच करने पर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनके घर से कई भूखंडों, कृषि भूमि, गैस एजेंसी के कागज, मार्बल स्टॉक, डेयरी फार्म, स्वीट्स शॉप और सेंड स्टोन और क्रेशर का कारोबार मिला है.


बाइट-- तरुणकांत सोमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी बूंदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.