कोटा. बूंदी ACB की टीम ने कोटा के खनन विभाग के अधीक्षण खनन अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ACB ने गुरुवार को उन्हें कोटा ACB कोर्ट में पेश किया.
जहां से कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर आरोपी पन्ना लाल मीणा को भेज दिया है. ACB के अधिकारी इन 2 दिनों के बीच में उनकी जो संपत्ति का ब्यौरा मिला है. उसके संबंध में गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसमें उम्मीद है कि कुछ और भी खुलासे हो सकते हैं.
ACB बूंदी की टीम गुरुवार को पन्ना लाल मीणा को लेकर कोटा न्यायालय स्थित एसीबी कोर्ट पहुंची. जहां पर उन्हें पेश किया गया और ACB ने कोर्ट से 2 दिन का रिमांड मांगा. जिस पर न्यायालय ने आरोपी पन्ना लाल मीणा को 2 दिन के रिमांड पर ACB को सौंप दिया. वहीं, आरोपी को पेश करने आए ASP तरुण कांत सोमानी ने कहा कि संपत्ति के संबंध में जो गोपनीय सूचनाएं एकत्रित हुई थी. उनके बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
पढ़ें- SME मीणा के खिलाफ उच्च अधिकारी ने सरकार को पत्र लिखे, ACB से जांच की उठाई थी मांग
बता दें कि ACB ने SME पन्ना लाल मीणा को बुधवार को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था और उनकी जांच के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनके घर से कई भूखंडों, कृषि भूमि, गैस एजेंसी के कागज, मार्बल स्टॉक, डेयरी फार्म, स्वीट्स शॉप और सेंड स्टोन और क्रेशर का कारोबार मिला है.