कोटा. शहर के किशोरपुरा थाना इलाके में सोफिया स्कूल के पास, अभय कमांड के सामने सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के समय व्यक्ति ने हेलमेट पहना हुआ था. पीछे से आ रही भूसे से भरी टाटा-407 ने व्यक्ति को कुचल दिया, जो कि उसके सिर के ऊपर से गुजर गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार छावनी पुलिस चौकी के सामने रहने वाले सुभाषचंद्र सीएडी सर्किल से घोड़े वाले बाबा चौराहे की तरफ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान एक पैदल राहगीर बाइक के सामने आ गया और उसे बचाने के लिए बाइक को दूसरी तरफ मोड़ दिया. जिससे वो अनियंत्रित हो गई और वो सड़क पर ही जाकर गिर गया. उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन पीछे से एक चारे से भरी हुई मेटाडोर आ रही थी, जो उनको कुचलती हुई निकल गई. इससे मौके पर ही सुभाष चंद्र की मौत हो गई.
बता दें कि हादसे के समय सुभाष चंद्र ने हेलमेट बना हुआ था, लेकिन मेटाडोर ने जब उन को कुचला तो हेलमेट भी चकनाचूर हो गया. घटना की सूचना मिलने पर किशोरपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि इसके पहले राहगीरों की लंबी लाइन लग गई और पूरे सीआईडी से घोड़े वाला बाबा चौराहे पर ट्रैफिक जाम हो गया. मौके पर 108 एंबुलेंस आई है और उनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पुलिस ने भिजवाया है.
दो बाइकों की भिड़ंत में हुई थी युवक की मौत...
कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में भी दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. घटना दाढ़ देवी मुख्य रोड की है, जहां पर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक युवक लोकेश गुर्जर जोकि डीसीएम इलाके के प्रेमनगर निवासी है की मौके पर ही गई. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.