कोटा. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल का दौरा किया.
साथ ही व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन करने की बात को लेकर करीब 3 घंटे तक चली मीटिंग में प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए. हालांकि, जैसे ही चिकित्सा मंत्री दौरा करके जयपुर के लिए रवाना हुए उसके बाद ही अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई. दौसा जिले के लालसोट की निवासी छह माह की टीना बूंदी जिले के सथूर में अपने परिचितों के यहां पर आई थी.
पढ़ें- कोटा में शिशुओं की मौत: वाह मंत्री जी! स्वागत में अस्पताल प्रशासन ने कारपेट तक बिछवा दिया
6 माह की मासूम टीना ने शुक्रवार शाम 5:30 पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बच्ची को निमोनिया हुआ था. बच्ची के परिजन उसके शव को रोते बिलखते हुए अस्पताल से ले गए. ऐसे में लगातार जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत होना कोटा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के चिकित्सा महकमे के लिए एक बड़ा सवाल है. वहीं, एक और बच्ची की मौत के चलते पिछले 34 दिनों में अब तक 106 बच्चों की मौत जेके लोन अस्पताल में हो चुकी है.