कोटा. आईएएस ओमप्रकाश कसेरा ने बुधवार को नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने मुक्तानंद अग्रवाल की जगह पद संभाला है. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. ओमप्रकाश कसेरा हाड़ौती क्षेत्र में पहले भी रह चुके हैं.
पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव
कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने बताय कि कोटा कोचिंग हब है. जहां देश के कई हिस्सों से स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आते हैं. इनमें से जो बच्चे डिप्रेशन में आकर गलत कदम उठा लेते हैं. उनके लिए नई योजना बनाई जाएगी. जिससे इनकी कमजोरी पकड़ी जा सके और स्टूडेंट्स को गलत कदम उठाने से रोका जाए. इसके साथ ही कोटा में हो रहे विकास कार्यों, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को देखकर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
दिसम्बर 2018 में पदस्थ हुए कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल का दो दिन पहले राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सूची में स्थानांतरण कर दिया. उनकी जगह बीकानेर से ओम प्रकाश कसेरा को लगाया गया है.