ETV Bharat / city

लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति - ओम बिरला का कोटा दौरा

नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को मतदान जारी है. कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मतदान करने पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान बिरला ने ETV भारत से खास बात की.

ओम बिरला कोटा में,  ओम बिरला का कोटा दौरा,  RAJASTHAN MUNICIPAL CORPORATION ELECTION
मतदान करने कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 11:11 AM IST

कोटा: जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहे हैं. कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मतदान करने स्प्रिंगडेल स्कूल शक्ति नगर के बूथ पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंचायत से लेकर स्थानीय निकायों और संसद तक में हंगामे की प्रवृत्ति समाप्त होनी चाहिए.

मतदान करने कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर

बिरला ने कहा 'देश की अधिक से अधिक जनता ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाया है, क्योंकि नगर निगम के चुनाव स्थानीय सरकार के चुनाव होते हैं. यह लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई होती है. गांव में ग्राम पंचायत, शहरों में नगर पालिका और नगर निगम स्थानीय लोकतंत्र मजबूत हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. कोविड-19 संक्रमण के समय में भी काफी उत्साह मतदाताओं में नजर आया है.'

सांसद ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि हम विश्व के अंदर पारदर्शिता निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रणाली को सुधार कर सकें. बिरला के मुताबिक पंचायत हो, नगर निगम हो या कोई भी चुनी हुई संस्था हो, वो मजबूत होनी चाहिए. पारदर्शिता से चर्चा और विकास के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. लेकिन अब मांगने की प्रवृत्ति को समाप्त करना चाहिए. बिरला के कहा 'हंगामे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. हम अपनी बात सदन के हर पटल पर रखे हैं.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव : तीनों निगमों पर वोटिंग जारी, यहां देखें LIVE अपडेट

बता दें कि नगर निगम कोटा दक्षिण में 80 वार्डों में 622 बूथों पर वोटिंग हो रही है. प्रशासन ने 60 बूथों को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है, जिसमें 3,76,313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,93,977 हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,82,332 है. साथ ही चार अन्य मतदाता भी इनमें शामिल हैं. कोटा दक्षिण में 289 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 22 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 24 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में है. वह वार्ड नंबर 43 से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. ऐसे में यहां बीजेपी ने निर्दलीय को समर्थन किया है. वहीं चार प्रत्याशी 15 वार्डों में, 5 प्रत्याशी 9 वार्डों में और 6 प्रत्याशी 4 वार्डों में मैदान में हैं. साथ ही 7 प्रत्याशी 4 और 8 प्रत्याशी दो वार्डों में हैं.

यह भी पढ़ें: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 21 जिलों में प्रभारी नियुक्त

ये है कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के आरक्षण का गणित

महापौर के लिए सामान्य सीट

  • कुल वोटर- 3,76,313
  • पुरुष वोटर- 1,93,977
  • महिला वोटर- 1,82,332
  • एससी- (8) 11, 12, 32, 37, 53, 64, 73, 75
  • एससी महिला- (4) 23, 28, 52, 80
  • एसटी- (3) 7, 8, 10
  • एसटी महिला- (1) 9
  • ओबीसी- (12) 4, 6, 25, 29, 31, 36, 40, 41, 58, 60, 61, 72
  • ओबीसी महिला- (5) 13, 15, 19, 35, 62
  • सामान्य- (32) 1, 2, 3, 5, 17, 18, 21, 26, 27, 30, 34, 38, 39, 42, 43, 44, 46, 49, 51, 54, 55, 56, 57, 59, 63, 67, 68, 71, 74, 76, 78, 79
  • सामान्य महिला- (15) 14, 16, 20, 22, 24, 34, 45, 47, 48, 50, 65, 66, 69, 70, 77

कोटा: जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहे हैं. कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मतदान करने स्प्रिंगडेल स्कूल शक्ति नगर के बूथ पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंचायत से लेकर स्थानीय निकायों और संसद तक में हंगामे की प्रवृत्ति समाप्त होनी चाहिए.

मतदान करने कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर

बिरला ने कहा 'देश की अधिक से अधिक जनता ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाया है, क्योंकि नगर निगम के चुनाव स्थानीय सरकार के चुनाव होते हैं. यह लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई होती है. गांव में ग्राम पंचायत, शहरों में नगर पालिका और नगर निगम स्थानीय लोकतंत्र मजबूत हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. कोविड-19 संक्रमण के समय में भी काफी उत्साह मतदाताओं में नजर आया है.'

सांसद ने मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि हम विश्व के अंदर पारदर्शिता निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रणाली को सुधार कर सकें. बिरला के मुताबिक पंचायत हो, नगर निगम हो या कोई भी चुनी हुई संस्था हो, वो मजबूत होनी चाहिए. पारदर्शिता से चर्चा और विकास के मुद्दों पर बहस होनी चाहिए. लेकिन अब मांगने की प्रवृत्ति को समाप्त करना चाहिए. बिरला के कहा 'हंगामे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. हम अपनी बात सदन के हर पटल पर रखे हैं.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव : तीनों निगमों पर वोटिंग जारी, यहां देखें LIVE अपडेट

बता दें कि नगर निगम कोटा दक्षिण में 80 वार्डों में 622 बूथों पर वोटिंग हो रही है. प्रशासन ने 60 बूथों को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया है, जिसमें 3,76,313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,93,977 हैं. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,82,332 है. साथ ही चार अन्य मतदाता भी इनमें शामिल हैं. कोटा दक्षिण में 289 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कोटा दक्षिण नगर निगम में जहां पर 22 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है. जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 24 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में है. वह वार्ड नंबर 43 से बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया था. ऐसे में यहां बीजेपी ने निर्दलीय को समर्थन किया है. वहीं चार प्रत्याशी 15 वार्डों में, 5 प्रत्याशी 9 वार्डों में और 6 प्रत्याशी 4 वार्डों में मैदान में हैं. साथ ही 7 प्रत्याशी 4 और 8 प्रत्याशी दो वार्डों में हैं.

यह भी पढ़ें: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 21 जिलों में प्रभारी नियुक्त

ये है कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के आरक्षण का गणित

महापौर के लिए सामान्य सीट

  • कुल वोटर- 3,76,313
  • पुरुष वोटर- 1,93,977
  • महिला वोटर- 1,82,332
  • एससी- (8) 11, 12, 32, 37, 53, 64, 73, 75
  • एससी महिला- (4) 23, 28, 52, 80
  • एसटी- (3) 7, 8, 10
  • एसटी महिला- (1) 9
  • ओबीसी- (12) 4, 6, 25, 29, 31, 36, 40, 41, 58, 60, 61, 72
  • ओबीसी महिला- (5) 13, 15, 19, 35, 62
  • सामान्य- (32) 1, 2, 3, 5, 17, 18, 21, 26, 27, 30, 34, 38, 39, 42, 43, 44, 46, 49, 51, 54, 55, 56, 57, 59, 63, 67, 68, 71, 74, 76, 78, 79
  • सामान्य महिला- (15) 14, 16, 20, 22, 24, 34, 45, 47, 48, 50, 65, 66, 69, 70, 77
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.