ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: NTA ने चौथे सेशन के लिए आवेदन किया शुरू, 11 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन - Kota JEE MAIN 2021

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के चौथे सेशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आवेदन तिथि में विद्यार्थियों को छूट दी है. विद्यार्थी चौथे सेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसमें विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9 बजे तक आवेदन कर पाएंगे.

JEE MAIN 2021, जेईई मेन 2021
NTA ने चौथे सेशन के लिए आवेदन किया शुरू
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:55 PM IST

कोटा. देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के चौथे सेशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने आवेदन तिथि में विद्यार्थियों को छूट दी है. विद्यार्थी चौथे सेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसमें विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9:00 बजे तक आवेदन कर पाएंगे. चौथे और अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः rajasthan university: चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 19 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इस सेशन के लिए सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं. निजी करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि चौथे सेशन की परीक्षा के लिए 50 हजार से अधिक नए विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. ये वो विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन की परीक्षा नहीं दी. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, एकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवशयकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स खुद और अपने माता पिता के नाम, जन्म दिनांक, फोटो, सिगनेचर में बदलाव नहीं कर सकता है. विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी बदलने का यह अंतिम अवसर है. विद्यार्थी जनरल से ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही कैटेगिरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

पढ़ेंः Rajasthan University: क्रमोन्नत विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

विद्यार्थियों की ओर से भरी गई इस कैटेगिरी पर ही विद्यार्थियों की एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाएगी और काउंसलिंग के दौरान एआईआर के बाद उसी कैटेगिरी रैंक पर ही आवंटन किया जाएगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान अण्डरटेकिंग दी है और अभी उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है, तो काउंसलिंग के दौरान यह कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. कैटेगिरी दस्तावेज न देने पर इन्हें जनरल कैटेगिरी में गिना जाएगा.

कोटा. देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के चौथे सेशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने आवेदन तिथि में विद्यार्थियों को छूट दी है. विद्यार्थी चौथे सेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसमें विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9:00 बजे तक आवेदन कर पाएंगे. चौथे और अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 और 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंः rajasthan university: चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 19 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

इस सेशन के लिए सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं. निजी करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि चौथे सेशन की परीक्षा के लिए 50 हजार से अधिक नए विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. ये वो विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन की परीक्षा नहीं दी. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, एकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज आदि में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवशयकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स खुद और अपने माता पिता के नाम, जन्म दिनांक, फोटो, सिगनेचर में बदलाव नहीं कर सकता है. विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी बदलने का यह अंतिम अवसर है. विद्यार्थी जनरल से ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही कैटेगिरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

पढ़ेंः Rajasthan University: क्रमोन्नत विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

विद्यार्थियों की ओर से भरी गई इस कैटेगिरी पर ही विद्यार्थियों की एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाएगी और काउंसलिंग के दौरान एआईआर के बाद उसी कैटेगिरी रैंक पर ही आवंटन किया जाएगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान अण्डरटेकिंग दी है और अभी उनके पास सर्टिफिकेट नहीं है, तो काउंसलिंग के दौरान यह कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. कैटेगिरी दस्तावेज न देने पर इन्हें जनरल कैटेगिरी में गिना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.