कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2022 के जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही जेईई मेन जून सेशन के स्कोर कार्ड भी जल्द ही जारी हो सकते हैं. इच्छुक विद्यार्थी 9 जुलाई रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं फीस जमा कराने की प्रक्रिया रात 11: 50 बजे तक पूरी करनी है. इस जारी किए गए नोटिफिकेशन में जून सेशन में सफल आवेदन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.
देव शर्मा ने बताया कि जून सेशन में ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करा चुके विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे जून सेशन में आवंटित एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर ही जुलाई सेशन के लिए आवेदन करें. ऐसे विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र, मीडियम और एग्जामिनेशन सिटी की ही जानकारी ऑनलाइन आवेदन में भरनी होगी.
पढ़ें. JEE Main 2022: आज बीई-बीटेक का होगा पेपर, परीक्षा से पहले जानें एक्सपर्ट की सलाह
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जुलाई सेशन में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को एडवांस इंटीमेशन ऑफ एग्जामिनेशन सिटी के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा. एडमिट कार्ड सुरक्षा की दृष्टि से जून सेशन की तरह ऐन मौके पर ही जारी किए जाएंगे. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया नोटिफिकेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वह जेईई मेन 2022 की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को लगातार विजिट करें.
नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह की समस्या के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करने के लिए निर्देशित किया है. हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि 7 दिन तक लगातार 14 शिफ्टों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 9 लाख 30 बाजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिसमें से करीब 9 लाख विद्यार्थी जून सेशन के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. इस परीक्षा का आयोजन देश के 501 और विदेश के 22 शहरों में हुआ है.