कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 से 18 मार्च तक आयोजित की देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के मार्च अटेम्प्ट के क्वेश्चन पेपर प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर से देख सकते हैं. परीक्षार्थियों के लिए यह लिंक 22 मार्च दोपहर 1 बजे तक एक्टिवेट रहेगा.
यह भी पढ़ें- कोटा: विदेशी महिला ने RPF गश्ती जवान पर लगाया चलती ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें स्टूडेंट से आग्रह किया है कि वह स्वयं की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट क्वेश्चन पेपर और प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करें और इसे संभाल कर भी रखें क्योंकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सकता है. साथ ही एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी यदि किसी प्रश्न के उत्तर से असंतुष्ट हैं, तो वे उस प्रश्न के उत्तर को चैलेंज कर सकते हैं. चैलेंजिंग के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नोटिफिकेशन में दी गई है.
परीक्षार्थी चैलेंज किए जाने वाले प्रश्नों के स्वयं के अनुसार उत्तर, सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट और चैलेंजिंग फीस दिए गए परफॉर्मा में भरकर चैलेंजिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए फीस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने निर्धारित की है. यह फीस पूर्णतया नॉन रिफंडेबल है. चैलेंज ठीक पाए जाने पर भी यह फीस रिफंड नहीं की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी विद्यार्थी ने चैलेंज किए गए प्रश्न को असेप्ट किया गया है या नहीं अर्थात उसके चैलेंज को सही माना गया है या नहीं इसकी सूचना विद्यार्थी विशेष को जारी नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: अफीम गबन के मामले में 10 साल की सजा, 1 लाख रुपए जुर्माना
वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं ही जारी की गई है. उपरोक्त उत्तर तालिकाओं पर किए गए चैलेंजस को सब्जेक्ट-एक्सपर्ट्स की कमेटी के रिव्यू से किया जाएगा. इसके बाद ही मानक उत्तर तालिकाएं जारी की जाएगी. जेईई मार्च अटेम्प्ट का परिणाम इन्हीं मानक उत्तर-तालिकाओं के आधार पर जारी होगा.