कोटा. कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी आ गई. ऐसे में लगातार ऑपरेशन प्लांट से सिलेंडर भरकर गाड़ियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंच रही हैं.
वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट में एक सिलेंडरों से भरी गाड़ी को खाली करते वक्त अचानक सिलेंडर नीचे गिरने से एक सिलेंडर का नोजल टूट गया. ऐसे में उसमें से गैस लीकेज होने लगी. वहीं पास में खड़ा कर कार्मिक गैस लीकेज होने से वहां से उड़े धूल और पत्थर के कंकड़ लगने से कार्मिक घायल हो गया, जिसको तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड में भर्ती करवाकर इलाज शुरू किया गया. कार्मिक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोटा: कोरोना से हालात हुए गंभीर, निजी और सरकारी अस्पताल फुल, सीरियस मरीजों को नहीं कर पा रहे हैं भर्ती
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट में लगे इंचार्ज ने बतायाा, लगातार गैस की कमी के चलते गाड़ियां सिलेंडर भरकर आ रही हैं. यहां पर काम करने वाले लड़के गाड़ियों को खाली करने में लगे हुए हैं. सिलेंडर की पूरी रेक गाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे एक सिलेंडर का नोजल टूट गया और उससे गैस लीकेज होने लगी. वहीं उस से उड़ने वाली धूल और पत्थर लगने से एक कर्मचारी घायल हो गया. उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ें: नाला खुदाई के लिए जिलेटिन से कर रहे थे विस्फोट, स्थानीय नागरिकों ने रुकवाया काम
गनीमत रही, भरे हुए सिलेंडर का मुंह प्लांट की ओर था. जो कि प्रेशर से गैस निकलने पर वह बाहर की ओर निकल गया और दीवार से टकराकर रुक गया. अगर यह प्लांट की ओर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.