कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2021 के मार्च अटेंप्ट के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले परीक्षा 4 दिन तक आयोजित होनी थी, जिसमें 15 से 18 मार्च की तिथि घोषित की गई थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसमें बदलाव किया है. बता दें, अब 3 दिन ही 6 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित होगी.
पढ़ें- कोटा में किराना दुकानदार की बेरहमी से हत्या, रस्सी से हाथ-पैर बांधकर कमरे में फेंक गए शव
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार अब यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच 6 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अब 15 मार्च को जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नहीं होगा.
देश के 321 शहरों के साथ-साथ विदेश के 10 परीक्षा शहर बहरीन, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजहां, सिंगापुर एवं कुवैत में भी यह परीक्षा करवाई जाएगी. कोटा में परीक्षा के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें शिवज्योति स्कूल रानपुर और शिवज्योति स्कूल इन्द्रविहार, झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट और इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क शामिल है.
जारी हुआ एडमिट कार्ड
देव शर्मा ने बताया कि आगामी 16 मार्च से आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के आधार पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 'मल्टीपल एप्लीकेशन' से संबंधित एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं यानि एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड रोके गए हैं. ऐसे विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत प्रभाव से jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करें. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में यदि किसी विद्यार्थी को परेशानी हो रही है तो वे 011-40759000 पर संपर्क करें.
55 हजार नए विद्यार्थियों ने किया है रजिस्ट्रेशन
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि मार्च सेशन की परीक्षा के लिए 55 हजार से अधिक ऐसे नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिन्होंने पूर्व में फरवरी महीने की परीक्षा नहीं दी थी. साथ ही करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने फरवरी में आवेदन करने के बाद भी फरवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं कर मार्च, अप्रैल और मई परीक्षा के लिए आवेदन किया था.