कोटा. देश की तीन सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, जेईई मेन व सीयूईटी यूजी की परीक्षा डेट्स एक-दूसरे के आसपास होने से वे स्टूडेंटस असमंजस में हैं, जिनका परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहर में है. इन तीनों एग्जाम को करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की है. इस कारण विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है.
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 का आयोजन 17 जुलाई को प्रस्तावित है. हाल ही में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2022) की तिथियां घोषित की गई हैं. जिसके अनुसार यह एग्जाम 15, 16, 19 व 20 जुलाई को आयोजित की जानी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को सीयूईटी यूजी व 17 जुलाई को नीट यूजी का आयोजन होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो गई है. कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो सीयूईटी व नीट यूजी दोनों में भाग लेंगे. इसी प्रकार 20 जुलाई को सीयूईटी यूजी व 21 जुलाई को जेईई मेन का आयोजन किया जाना (JEE main and CUET UG exam dates) है. ऐसे में उन विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है, जिन्हें सीयूईटी यूजी व जेईई मेन दोनों में शामिल होना है. विद्यार्थियों व अभिभावकों का मानना है कि परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र अलग शहरों में होने के कारण खासी परेशानी हो सकती है?
पढ़ें: CUET UG 2022 Dates Out: जुलाई से अगस्त तक होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
यह हो सकता है समाधान: शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों व अभिभावकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. इस समस्या का समाधान है. सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 4 से 8 व 10 अगस्त को भी प्रस्तावित है. ऐसे में नीट यूजी व जेईई मेन में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को जुलाई माह में सीयूईटी यूजी की परीक्षा तिथियां आवंटित नहीं की जाएं. जुलाई की जगह अगस्त माह की तिथियां आवंटित किए जाने से समस्या का हल निकल सकता है.
पढ़ें: NEET UG 2022: परीक्षा शहरों में चार गुना बढ़ोतरी से नकल का खतरा भी अधिक...सावधानी जरूरी
एनटीए ने जारी किए मॉक प्रैक्टिस क्वेश्चंस : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए मॉक प्रैक्टिस क्वेश्चन्स जारी किए गए हैं. इस संबंध में शनिवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया. इसमें साफ कर दिया गया है कि मॉक प्रैक्टिस क्वेश्चंस इंडिकेटिव हैं. सीयूईटी एग्जामिनेशन में पूछे जाने वाले क्वेश्चंस का डिफिकल्टी लेवल, कैटेगरी व पैटर्न मॉक प्रैक्टिस क्वेश्चंस से अलग हो सकता है.