ETV Bharat / city

कोटा: एसएसबी सेंटर में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, नई यूनिट हो रही तैयार - new Oxygen Plant in kota

कोटा के नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएसबी सेंटर में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी. जिसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने 40 ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की एक नई यूनिट तैयार करने का निर्णय लिया है. फिलहाल इस सप्लाई लाइन की अभी टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा.

कोटा न्यूज,  एसएसबी सेंटर में ऑक्सीजन, new Oxygen Plant in kota
ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की नई यूनिट तैयार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 11:04 PM IST

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट में वर्तमान में 32 सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई हो रही थी. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमितों से अस्पताल में ऑक्सीजन के खपत ज्यादा होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने एक और अतिरिक्त यूनिट लगाने का निर्णय लिया है. जिसका काम अन्तिम चरण में चल रहा है. इस यूनिट से 40 सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल में की जाएगी. वहीं पुरानी यूनिट में 16+16 सिलेंडरों की यूनिट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की नई यूनिट तैयार

बता दें कि, पिछले दिनों नए अस्पताल में कोविड वार्ड में अचानक आक्सीजन की खपत ज्यादा हो गई थी. जिस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजो को ऑक्सीजन सही नहीं मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था. दूसरी जगहों से सिलेंडर मंगवा कर लगाए गए तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट की नई यूनिट लगाने का निर्णय लिया.

ये पढ़ें: कोटा में कोरोना के 73 नए मामले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट के सर्विस मैनेजर ने बताया कि, कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ने से आक्सीजन के प्लांट में खपत ज्यादा होने लगी. जिसमे एक घंटे में करीब 16 सिलेंडर खाली होने लगे थे. इस खपत को देखते हुए 40 सिलेंडर का नया प्लांट तैयार किया है. उन्होंने बताया कि, इस यूनिट में 40 सिलेंडर तो लगेंगे. लेकिन सप्लाई सिर्फ 20 सिलेंडरों से दी जाएगी. जब यह 20 सिलेंडर खत्म हो जाएंगे तो बचे 20 सिलेंडर की लाइन ऑटोमेटिक चालू हो जाएगी.

बता दें कि, फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई पुरानी बिल्डिंग से ही हो रही है. टेस्टिंग के बाद जल्द नई यूनिट शुरू हो जाएगी. जिसके बाद एसएसबी ब्लॉक में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट में वर्तमान में 32 सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई हो रही थी. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमितों से अस्पताल में ऑक्सीजन के खपत ज्यादा होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने एक और अतिरिक्त यूनिट लगाने का निर्णय लिया है. जिसका काम अन्तिम चरण में चल रहा है. इस यूनिट से 40 सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई अस्पताल में की जाएगी. वहीं पुरानी यूनिट में 16+16 सिलेंडरों की यूनिट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई की नई यूनिट तैयार

बता दें कि, पिछले दिनों नए अस्पताल में कोविड वार्ड में अचानक आक्सीजन की खपत ज्यादा हो गई थी. जिस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजो को ऑक्सीजन सही नहीं मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया था. दूसरी जगहों से सिलेंडर मंगवा कर लगाए गए तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट की नई यूनिट लगाने का निर्णय लिया.

ये पढ़ें: कोटा में कोरोना के 73 नए मामले, कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

अस्पताल में ऑक्सीजन यूनिट के सर्विस मैनेजर ने बताया कि, कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ने से आक्सीजन के प्लांट में खपत ज्यादा होने लगी. जिसमे एक घंटे में करीब 16 सिलेंडर खाली होने लगे थे. इस खपत को देखते हुए 40 सिलेंडर का नया प्लांट तैयार किया है. उन्होंने बताया कि, इस यूनिट में 40 सिलेंडर तो लगेंगे. लेकिन सप्लाई सिर्फ 20 सिलेंडरों से दी जाएगी. जब यह 20 सिलेंडर खत्म हो जाएंगे तो बचे 20 सिलेंडर की लाइन ऑटोमेटिक चालू हो जाएगी.

बता दें कि, फिलहाल ऑक्सीजन की सप्लाई पुरानी बिल्डिंग से ही हो रही है. टेस्टिंग के बाद जल्द नई यूनिट शुरू हो जाएगी. जिसके बाद एसएसबी ब्लॉक में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.