ETV Bharat / city

NEET UG 2022 : ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके Students को अब सता रही ये चिंता... - Rajasthan Hindi News

नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए (NEET UG 2022) ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके स्टूडेंट्स को अब करेक्शन की चिंता सताने लगी है. इसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थी परेशान हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2022 के आवेदन में गलतियां की हैं.

NEET UG 2022
ऑनलाइन आवेदन में गलतियां कर चुके छात्रों को अब सता रही ये चिंता...
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:31 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है, लेकिन अभी भी करेक्शन विंडो ओपन करने की सूचना जारी नहीं की है. इसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थी परेशान हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2022 के आवेदन में (Student Mistakes Made in Online Application) गलतियां की हैं. कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने सेंटर गलत चुन लिया है. ऐसे में अगर करेक्शन विंडो नहीं खुल रही है, सेंटर नहीं बदलने के चलते उन्हें दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाना पड़ेगा, यह भारी पड़ने वाला है.

यहां तक कि कई विद्यार्थियों ने अपने केटेगरी सर्टिफिकेट में गलती कर दी है. इससे भी ज्यादा कई बच्चों ने इमेज अपलोडिंग में भी गलतियां की है. कोटा में निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलर परिजात मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर बच्चों ने अपने पर्सनल पार्टिकुलर्स में ही गलतियां की हैं. जिनमें नाम, पिता, माता, पता शामिल है. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी अपनी केटेगरी बदलना चाहते हैं. क्योंकि पहले उनका ओबीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बना था. अब उन्हें लगता है कि उनका सर्टिफिकेट बन सकता है. इस बार पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के लिए छात्रों के सभी उंगलियों और अंगूठे का इंप्रेशन मांगा था. इसकी जगह केवल थंब इंप्रेशन की इमेज को अपलोड कर दिया है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

करीब 25 प्रतिशत बच्चों ने की गलतियां : परिजात मिश्रा ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड 18 लाख 85 हजार से ज्यादा बच्चों ने फॉर्म भर दिया है. इसमें से काफी सारे बच्चे ने फीस जमा नहीं किया, लेकिन फिर भी 18 लाख से ज्यादा बच्चे इस बार परीक्षा देंगे. इनमें 20 से 25 फीसदी तक बच्चों ने गलतियां की है और उनकी गलतियों को सुधारना (Wrong Information Online Filling Form) काफी जरूरी है. सभी बच्चे अभी चिंतित हैं, साथ ही करेक्शन विंडो ओपन करने के बारे में भी बातचीत कर रहे हैं.

पढ़ें : SC का NEET-PG-22 परीक्षा स्थगित करने से इनकार, कहा मरीजों की देखभाल होगी प्रभावित

यह है स्टूडेंट्स की परेशानी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार इनफॉरमेशन ब्रोशर के साथ ही करेक्शन विंडो ओपन नहीं करने की हिदायत छात्रों को दी है. जबकि स्टूडेंट्स की मांग है कि करेक्शन विंडो ओपन होनी चाहिए. गलती कर चुके विद्यार्थियों में मध्य प्रदेश के रहने वाले रामेश्वर गर्ग का कहना है कि उन्होंने अपने स्कूल और एड्रेस को गलत भर दिया है. ऐसे में अब गलती में बदलाव करना चाहता हैं, लेकिन करेक्शन की डेट नहीं आई.

इसी तरह से यूपी प्रयागराज की रहने वाली मिंशु सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले जब फॉर्म भरा था, तब एड्रेस प्रयागराज उत्तर प्रदेश का भर दिया था. इसके चलते अब उन्हें सेंटर भी वहां का एलॉट होगा. लेकिन वे चाहती हैं कि करेक्शन विंडो ओपन हो जाए, जिसके चलते वे कोटा राजस्थान का एड्रेस भर दें, ताकि राजस्थान का सेंटर आवंटित हो जाए. क्योंकि वह यहीं पढ़ाई कर रही हैं और एग्जाम के पहले तक पढ़ाई करना चाहती हैं. ऐसा नहीं होता है तो उन्हें यहां से कई दिन पहले ही यूपी एग्जाम देने के लिए जाना होगा. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. मध्य प्रदेश के ही रहने वाले प्रियांश सिहार्य का कहना है कि परमानेंट और करंट ऐड्रेस फॉर्म भरने में एक दूसरे की जगह भर दिए है. इन्हें बदलना चाहता हैं.

पढ़ें : NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है, लेकिन अभी भी करेक्शन विंडो ओपन करने की सूचना जारी नहीं की है. इसके चलते हजारों की संख्या में विद्यार्थी परेशान हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2022 के आवेदन में (Student Mistakes Made in Online Application) गलतियां की हैं. कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने सेंटर गलत चुन लिया है. ऐसे में अगर करेक्शन विंडो नहीं खुल रही है, सेंटर नहीं बदलने के चलते उन्हें दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जाना पड़ेगा, यह भारी पड़ने वाला है.

यहां तक कि कई विद्यार्थियों ने अपने केटेगरी सर्टिफिकेट में गलती कर दी है. इससे भी ज्यादा कई बच्चों ने इमेज अपलोडिंग में भी गलतियां की है. कोटा में निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलर परिजात मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर बच्चों ने अपने पर्सनल पार्टिकुलर्स में ही गलतियां की हैं. जिनमें नाम, पिता, माता, पता शामिल है. इसके अलावा कुछ विद्यार्थी अपनी केटेगरी बदलना चाहते हैं. क्योंकि पहले उनका ओबीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बना था. अब उन्हें लगता है कि उनका सर्टिफिकेट बन सकता है. इस बार पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के लिए छात्रों के सभी उंगलियों और अंगूठे का इंप्रेशन मांगा था. इसकी जगह केवल थंब इंप्रेशन की इमेज को अपलोड कर दिया है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

करीब 25 प्रतिशत बच्चों ने की गलतियां : परिजात मिश्रा ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड 18 लाख 85 हजार से ज्यादा बच्चों ने फॉर्म भर दिया है. इसमें से काफी सारे बच्चे ने फीस जमा नहीं किया, लेकिन फिर भी 18 लाख से ज्यादा बच्चे इस बार परीक्षा देंगे. इनमें 20 से 25 फीसदी तक बच्चों ने गलतियां की है और उनकी गलतियों को सुधारना (Wrong Information Online Filling Form) काफी जरूरी है. सभी बच्चे अभी चिंतित हैं, साथ ही करेक्शन विंडो ओपन करने के बारे में भी बातचीत कर रहे हैं.

पढ़ें : SC का NEET-PG-22 परीक्षा स्थगित करने से इनकार, कहा मरीजों की देखभाल होगी प्रभावित

यह है स्टूडेंट्स की परेशानी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार इनफॉरमेशन ब्रोशर के साथ ही करेक्शन विंडो ओपन नहीं करने की हिदायत छात्रों को दी है. जबकि स्टूडेंट्स की मांग है कि करेक्शन विंडो ओपन होनी चाहिए. गलती कर चुके विद्यार्थियों में मध्य प्रदेश के रहने वाले रामेश्वर गर्ग का कहना है कि उन्होंने अपने स्कूल और एड्रेस को गलत भर दिया है. ऐसे में अब गलती में बदलाव करना चाहता हैं, लेकिन करेक्शन की डेट नहीं आई.

इसी तरह से यूपी प्रयागराज की रहने वाली मिंशु सिंह का कहना है कि उन्होंने पहले जब फॉर्म भरा था, तब एड्रेस प्रयागराज उत्तर प्रदेश का भर दिया था. इसके चलते अब उन्हें सेंटर भी वहां का एलॉट होगा. लेकिन वे चाहती हैं कि करेक्शन विंडो ओपन हो जाए, जिसके चलते वे कोटा राजस्थान का एड्रेस भर दें, ताकि राजस्थान का सेंटर आवंटित हो जाए. क्योंकि वह यहीं पढ़ाई कर रही हैं और एग्जाम के पहले तक पढ़ाई करना चाहती हैं. ऐसा नहीं होता है तो उन्हें यहां से कई दिन पहले ही यूपी एग्जाम देने के लिए जाना होगा. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. मध्य प्रदेश के ही रहने वाले प्रियांश सिहार्य का कहना है कि परमानेंट और करंट ऐड्रेस फॉर्म भरने में एक दूसरे की जगह भर दिए है. इन्हें बदलना चाहता हैं.

पढ़ें : NEET UG 2022: NTA ने आगे बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, यहां जानिए बदली हुई डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.