ETV Bharat / city

NEET UG 2022: ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग शुरू, नीट से एम्स की पात्रता अलग - Rajasthan Hindi News

नीट यूजी 2022 के लिए एमसीसी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग शुरू हो (NEET UG 2022 Counselling) गई है. हालांकि एम्स की शैक्षणिक पात्रता शर्तें नीट यूजी 2022 से अलग हैं. देखिए काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल.

NEET UG 2022
NEET UG 2022
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 4:26 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग के लिए काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो गई है. एमसीसी ने इस संबंध में 70 पेज का (NEET UG 2022 Counselling) एक काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी किया है. इसके अनुसार एम्स की शैक्षणिक पात्रता शर्तें नीट यूजी 2022 से अलग हैं. ऐसे में एम्स संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी शैक्षणिक पात्रता जरूर देख लें.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग ब्रोशर में 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी व अंग्रेजी में जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों को एग्रीगेट न्यूनतम 60 फीसदी और एससी-एसटी को एग्रीगेट न्यूनतम 50 फीसदी अंक की शर्त तय की गई है. जबकि नीट यूजी 2022 की शैक्षणिक पात्रता शर्तों में अंग्रेजी विषय के अंक शामिल नहीं हैं.

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

इसी तरह नीट यूजी में 12वीं बोर्ड में बायोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी दोनों ही विषयों के विद्यार्थी पात्र हैं. लेकिन (Criteria for AIIMS Admission 2022) एम्स में प्रवेश के लिए केवल बायोलॉजी के विद्यार्थी ही पात्र हैं. ऑल इंडिया 15 फीसदी काउंसलिंग के जरिए एम्स, जिप्मर पुडुचेरी व कराईकाल, एएफएमसी पुणे व इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) सहित सभी सेंट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 100 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का आवंटन होगा.

यह रहेगा काउंसलिंग का शेड्यूल (NEET UG 2022 Counselling Schedule)

पहला राउंड :

  • रजिस्ट्रेशन व पेमेंट - 11 से 17 अक्टूबर
  • चॉइस फिलिंग लॉकिंग - 14 से 18 अक्टूबर
  • सीट आवंटन - 21 अक्टूबर
  • रिपोर्टिंग व जॉइनिंग - 22 से 28 अक्टूबर

पढ़ें. NEET UG 2022: NMC के उम्र सीमा हटाने के बाद भी AFMC पुणे ने जारी रखी Age Limit

दूसरा राउंड :

  • रजिस्ट्रेशन व पेमेंट - 2 से 7 नवंबर
  • चॉइस फिलिंग व लॉकिंग - 3 से 8 नवंबर
  • सीट आवंटन - 11 नवंबर
  • रिपोर्टिंग व जॉइनिंग - 12 से 18 नवंबर
  • ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा राउंड 2 के बाद मॉपअप व स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा.

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग के लिए काउंसलिंग मंगलवार से शुरू हो गई है. एमसीसी ने इस संबंध में 70 पेज का (NEET UG 2022 Counselling) एक काउंसलिंग ब्रोशर भी जारी किया है. इसके अनुसार एम्स की शैक्षणिक पात्रता शर्तें नीट यूजी 2022 से अलग हैं. ऐसे में एम्स संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले विद्यार्थी शैक्षणिक पात्रता जरूर देख लें.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग ब्रोशर में 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी व अंग्रेजी में जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी कैटेगरी के विद्यार्थियों को एग्रीगेट न्यूनतम 60 फीसदी और एससी-एसटी को एग्रीगेट न्यूनतम 50 फीसदी अंक की शर्त तय की गई है. जबकि नीट यूजी 2022 की शैक्षणिक पात्रता शर्तों में अंग्रेजी विषय के अंक शामिल नहीं हैं.

पढ़ें. Medical Seats in India: इस साल 5900 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी, 1 लाख हो सकती है संख्या

इसी तरह नीट यूजी में 12वीं बोर्ड में बायोलॉजी व बायोटेक्नोलॉजी दोनों ही विषयों के विद्यार्थी पात्र हैं. लेकिन (Criteria for AIIMS Admission 2022) एम्स में प्रवेश के लिए केवल बायोलॉजी के विद्यार्थी ही पात्र हैं. ऑल इंडिया 15 फीसदी काउंसलिंग के जरिए एम्स, जिप्मर पुडुचेरी व कराईकाल, एएफएमसी पुणे व इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) सहित सभी सेंट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 100 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का आवंटन होगा.

यह रहेगा काउंसलिंग का शेड्यूल (NEET UG 2022 Counselling Schedule)

पहला राउंड :

  • रजिस्ट्रेशन व पेमेंट - 11 से 17 अक्टूबर
  • चॉइस फिलिंग लॉकिंग - 14 से 18 अक्टूबर
  • सीट आवंटन - 21 अक्टूबर
  • रिपोर्टिंग व जॉइनिंग - 22 से 28 अक्टूबर

पढ़ें. NEET UG 2022: NMC के उम्र सीमा हटाने के बाद भी AFMC पुणे ने जारी रखी Age Limit

दूसरा राउंड :

  • रजिस्ट्रेशन व पेमेंट - 2 से 7 नवंबर
  • चॉइस फिलिंग व लॉकिंग - 3 से 8 नवंबर
  • सीट आवंटन - 11 नवंबर
  • रिपोर्टिंग व जॉइनिंग - 12 से 18 नवंबर
  • ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा राउंड 2 के बाद मॉपअप व स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.