कोटा. नीट यूजी 2021 काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2021) से संबंधित अर्जेंट नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने यह स्पष्ट किया है कि एजेंसी का कार्य मेडिकल प्रवेश परीक्षा (medical entrance exam) का आयोजन करना और परीक्षा परिणाम (Exam Results) के आधार पर ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) जारी करने तक ही सीमित है.
वहीं देश के सरकारी और निजी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ साइंसेज (director general of health sciences) और मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टरेट ऑफ स्टेट्स (medical education directorate of states) अधिकृत हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विभिन्न राज्यों के मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टरेट ने 85 फीसदी एमबीबीएस-बीडीएस (MBBS-BDS) कोटा स्टेट काउंसलिंग (state counseling) के आयोजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) आमंत्रित किए जाएंगे. इस दौरान विद्यार्थियों को अपने स्टेट के अनुसार कास्ट-कैटेगरी (cast-category) भरनी होगी.
स्टेट्स के रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की (NEET UG 2021) की आल इंडिया मेरिट (All India Merit) के आधार पर स्टेट मेरिट (state merit) सूची बनाई जाएगी. उसी के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि यह जरूरी नहीं कि विद्यार्थियों की कैटेगरी ऑल इंडिया 15 फीसदी और स्टेट कोटा 85 फीसदी ही रहे. परिस्थिति अनुसार ये कैटेगरीज अलग-अलग हो सकती हैं.
एक्सपर्ट ने उदाहरण देते हुए बताया कि ऑल इंडिया कोटा में यदि किसी विद्यार्थी की केटेगरी सामान्य है, तो किसी अन्य स्टेट में ओबीसी, एमबीसी, ईबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग में भी हो सकती है. साथ ही इससे विपरीत भी संभव है.
देव शर्मा ने बताया कि एनटीए (NTA) की ओर से जारी किए गए नोटिस वर्तमान परिप्रेक्ष्य में औचित्यहीन है. कारण यह है कि 85 फीसदी स्टेट कोटा एमबीबीएस/बीडीएस काउंसलिंग का प्रारंभ ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद ही होता है. नीट यूजी काउंसलिंग के इतिहास में स्टेट काउंसलिंग का आयोजन कभी ऑल इंडिया काउंसलिंग से पूर्व नहीं किया गया है.
अलग अलग स्टेट्स ने कास्ट-कैटेगरी, डोमिसाइल और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स से संबंधित विस्तृत जानकारी स्टेट काउंसलिंग प्रारंभ होने से पहले सभी स्टेट मेडिकल एजुकेशन डायरेक्टरेट को जारी की जाती है. भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, नेशनल मेडिकल कमिशन और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जल्द ही नीट यूजी 2021 से संबंधित पूरी जानकारी पारदर्शिता के साथ विद्यार्थी और अभिभावकों से साझा की जानी चाहिए.