कोटा. जिले के राष्ट्रीय दशहरे मेले का रविवार को नगर-निगम ने औपचारिक उद्घाटन कर शुरुआत करने जा रहा है. वहीं बारिश के चलते कई जगह कीचड़ और गड्ढे हो चुके हैं. हालांकि कल से रामलीला का मंचन शुरू हो होगा लेकिन अभी तक रामलीला मैदान बारिश के चलते सूखा हुआ नहीं है. जगह-जगह कीचड़ होने पर कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए कि इसको सुखाकर कुर्सियां डाली जाए. ताकि लोगों को बैठने में असुविधा ना हो.
जिला कलेक्टर का कहना है कि लगातार बारिश होने से अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने माना कि अभी मैदान में आधी-अधूरी तैयारियां है इसको जल्दी ही सही कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद में बारिश रुकने की संभावना है और फिर धूप से पानी अपने आप सूख जाएगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी दुकानदारों के लिए बताया कि अभी तक नगर निगम ने एकल खिड़की नहीं चालू की है. इसके लिए प्रशासन को बता दिया है.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत ने दो योजनाओं को दी मंजूरी, किसानों के लिए पूगल रोड और हनुमानगढ़ टाउन में खुलेंगे स्वतंत्र मंडी
कलेक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह घर में शादी होती है जब तक दूल्हा तोरण नहीं लगा देता तब तक दिल में दग्ध बनी रहती है, यही हाल अभी प्रशासन का हो रहा है. महापौर ने बताया कि कल से औपचारिक पूजन कर दशहरे का उद्घाटन कर दिया जाएगा. रविवार को भी नगर निगम ऑफिस खुला रहेगा जिसमें व्यापारी वहां कई प्रकार के कार्य करवा सकते हैं. इस औचक निरीक्षण में महापौर मेला समिति के सदस्य, मेला अधिकारी, नगर निगम सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ रहे.