कोटा. दशहरा मेले के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम प्रमुख कार्यक्रम सिने संध्या में गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज में संगीत का जादू बिखेरा. उनके साथ सोहेल सोलंकी ने भी गीतों की प्रस्तुतियां दी. इसके बाद गायक रविंद्र उपाध्याय ने मंच संभाला और कई फिल्मी गाने सुनाए.
कार्यक्रम में अतिथि अक्षम कल्याण संस्था की अध्यक्ष एकता धारीवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी ईआरडी मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, मधुबाला शर्मा, जगदीश जिंदल ,अमित शर्मा, कुंजबिहारी गौतम रहे.
गायिका ने दर्शकों को आगे बुलाया तो मच गई भगदड़
कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा का कुछ हिस्सा खाली था तो गायिका ने दर्शकों से कहा कि आगे खाली जगह पर आकर डांस करें. जैसे ही लोग बैरिकेडिंग कूदकर आगे आने लगे तो भगदड़ मच गई. वहीं व्यवस्था बिगड़ने के डर से पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया.
यह भी पढ़ें : अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी
मेला समिति के केवल दो ही सदस्य पहुंचे
सिने संध्या का कार्यक्रम समिति से बिना पूछे तय करने से खफा मेला समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. बता दें कि केवल 2 सदस्य नरेंद्र हाड़ा, मोनू कुमारी और महापौर महेश विजय व पार्षद ध्रुव राठौड़ ही कार्यक्रम में पहुंचे. समिति अध्यक्ष सहित कोई नहीं आया. पार्षद हाड़ा का कहना था कि वे जिलाध्यक्ष का स्वागत करने गए थे.