ETV Bharat / city

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में सिने संध्या, श्रद्धा-सोहेल की जुगलबंदी ने बांध दिया समां - गायिका श्रद्धा पंडित

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला के तहत विजयश्री रंगमंच पर बुधवार की शाम सिने संध्या के नाम रही. पार्श्व गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा तो विजयश्री रंगमंच के सामने बैठे दर्शक नाचने झूमने लगे. बता दें कि तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से कार्यक्रम शुरू हो पाया.

कोटा न्यूज, kota latest news, सीने संध्या का आयोजन, National Dussehra Fair of Kota, कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला, Jugalbandi of Shraddha-Sohail,
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:52 PM IST

कोटा. दशहरा मेले के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम प्रमुख कार्यक्रम सिने संध्या में गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज में संगीत का जादू बिखेरा. उनके साथ सोहेल सोलंकी ने भी गीतों की प्रस्तुतियां दी. इसके बाद गायक रविंद्र उपाध्याय ने मंच संभाला और कई फिल्मी गाने सुनाए.

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में सिने संध्या का आयोजन

कार्यक्रम में अतिथि अक्षम कल्याण संस्था की अध्यक्ष एकता धारीवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी ईआरडी मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, मधुबाला शर्मा, जगदीश जिंदल ,अमित शर्मा, कुंजबिहारी गौतम रहे.

गायिका ने दर्शकों को आगे बुलाया तो मच गई भगदड़

कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा का कुछ हिस्सा खाली था तो गायिका ने दर्शकों से कहा कि आगे खाली जगह पर आकर डांस करें. जैसे ही लोग बैरिकेडिंग कूदकर आगे आने लगे तो भगदड़ मच गई. वहीं व्यवस्था बिगड़ने के डर से पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया.

यह भी पढ़ें : अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

मेला समिति के केवल दो ही सदस्य पहुंचे

सिने संध्या का कार्यक्रम समिति से बिना पूछे तय करने से खफा मेला समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. बता दें कि केवल 2 सदस्य नरेंद्र हाड़ा, मोनू कुमारी और महापौर महेश विजय व पार्षद ध्रुव राठौड़ ही कार्यक्रम में पहुंचे. समिति अध्यक्ष सहित कोई नहीं आया. पार्षद हाड़ा का कहना था कि वे जिलाध्यक्ष का स्वागत करने गए थे.

कोटा. दशहरा मेले के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम प्रमुख कार्यक्रम सिने संध्या में गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज में संगीत का जादू बिखेरा. उनके साथ सोहेल सोलंकी ने भी गीतों की प्रस्तुतियां दी. इसके बाद गायक रविंद्र उपाध्याय ने मंच संभाला और कई फिल्मी गाने सुनाए.

कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में सिने संध्या का आयोजन

कार्यक्रम में अतिथि अक्षम कल्याण संस्था की अध्यक्ष एकता धारीवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी ईआरडी मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजय, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, मधुबाला शर्मा, जगदीश जिंदल ,अमित शर्मा, कुंजबिहारी गौतम रहे.

गायिका ने दर्शकों को आगे बुलाया तो मच गई भगदड़

कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा का कुछ हिस्सा खाली था तो गायिका ने दर्शकों से कहा कि आगे खाली जगह पर आकर डांस करें. जैसे ही लोग बैरिकेडिंग कूदकर आगे आने लगे तो भगदड़ मच गई. वहीं व्यवस्था बिगड़ने के डर से पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया.

यह भी पढ़ें : अजमेर दरगाह में पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों से नहीं वसूला जाता कोई टैक्स, फिर करतारपुर कॉरिडोर पर क्यों : अंजुमन कमेटी

मेला समिति के केवल दो ही सदस्य पहुंचे

सिने संध्या का कार्यक्रम समिति से बिना पूछे तय करने से खफा मेला समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया. बता दें कि केवल 2 सदस्य नरेंद्र हाड़ा, मोनू कुमारी और महापौर महेश विजय व पार्षद ध्रुव राठौड़ ही कार्यक्रम में पहुंचे. समिति अध्यक्ष सहित कोई नहीं आया. पार्षद हाड़ा का कहना था कि वे जिलाध्यक्ष का स्वागत करने गए थे.

Intro:रास्ट्रीय दशहरा मेला में सीने संध्या में श्रद्धा-सोहेल की जुगलबंदी ने बांधा समां
डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम,
कोटा के रास्ट्रीय दशहरा मेला के विजयश्री रंगमंच पर बुधवार शाम सिने संध्या के नाम रही पशर्व गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा तो विजयश्री रंगमंच के सामने बैठे दर्शक नाचने झूमने लगे।तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुए कार्यक्रम में रात9.30 बजे पंडित मंच पर आई और दिल पर दराती - मारे कटारी से एंट्री ली।उसके बाद उन्होंने लगातार डेढ़ एक के बाद एक फिल्मी गानों की प्रस्तुतियां दी।पंजाबी नाइट कार्यक्रम से सबक लेकर बुधवार को पुलिस वेवस्था ओर पुख्ता करने से हंगामा नही हुआ।
Body:सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतिम प्रमुख कार्यक्रम सीने संध्या में गायिका श्रद्धा पंडित ने हम्मा हम्मा... अखियां मिला कर..... ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है.... कजरा मोहब्बत वाला..... आदि गाने सुनाएं उनके साथ सोहेल सोलंकी ने भी गाने गाए रात 10:35 बजे वे मंच से गए तो फिर गायक रविंद्र उपाध्याय ने मंच संभाला और केसरिया बालम आओ नी पधारो मारे देश से शुरुआत कर रात तक कई फिल्मी गाने सुनाएं कार्यक्रम में अतिथि अक्षम कल्याण संस्था की अध्यक्ष एकता धारीवाल यूआईटी के विशेषाधिकार ई आर डी मीणा भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजय भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह मधुबाला शर्मा जगदीश जिंदल अमित शर्मा कुंजबिहारी गौतम थे।
गायिका ने दर्शकों को आगे बुलाया तो मचा हड़कंप
कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा का कुछ हिस्सा खाली था तो गायिका ने दर्शकों से कहा कि आगे खाली जगह पर आकर नाचो जैसे ही लोग बैरिकेडिंग कूदकर आगे आने लगे तो पुलिस में हड़कंप मच गया व्यवस्था बिगड़ने के डर से पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया
Conclusion:मेला समिति के केवल दो ही सदस्य पहुंचे
सीने संध्या का कार्यक्रम समिति से बिना पूछे तय करने से खफा मेला समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया केवल 2 सदस्य नरेंद्र हाड़ा मोनू कुमारी तथा महापौर महेश विजय व पार्षद ध्रुव राठौड़ ही कार्यक्रम में आए समिति अध्यक्ष मित्र सहित कोई नहीं आया पार्षद हाड़ा का कहना था कि जिलाध्यक्ष का स्वागत करने गए थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.