ETV Bharat / city

कोटा: तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग निकालेंगे मौन जुलूस

कोटा के मुसलमान तीन तलाक के विरोध में शनिवार को मौन जुलुस निकालेंगे. कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम देंगे ज्ञापन..

procession against triple talaq in kota
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 1:15 AM IST

कोटा. शहर के मुसलमान तीन तलाक कानून के विरोध में शनिवार को जुलुस निकालेंगे. इसकी जानकारी शहर के काजी अनवार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दी.

तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग निकालेंगे मौन जुलूस

आगामी शनिवार को सुबह 10 बजे सभी लोग मल्टीपरपज़ स्कूल में इकट्ठे होंगे. जहाँ से सभी लोग एक जुट होकर अनुशासित तरीके से मौन जुलुस के रूप में गुमानपुरा, केनाल रोड, गीताभवन, सरोवर टाकिज़, लक्की बुर्ज, अग्रसेन चैराहा, नयापुरा थाने से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहाँ वो जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ट्रिपल तलाक कानून को वापस लेने और पुनर्समीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.

पढ़ें.जन सुनवाई में पहुंचे विधायक भरतसिंह, बोले- वे उस जिले से आते हैं, जहां का SP रिश्वत लेते हुए जेल गया था

काजी अनवार अहमद ने बताया कि यह जुलुस शनिवार को मल्टीपरपज़ स्कूल से निकलकर कलेक्ट्रेट तक जाएगी. इसके समर्थन में शहर के मुसलमान आधे दिन अपना दुकान बंद रखेंगे. लोगों से इस जुलुस में जुड़ने की अपिल की.

कोटा. शहर के मुसलमान तीन तलाक कानून के विरोध में शनिवार को जुलुस निकालेंगे. इसकी जानकारी शहर के काजी अनवार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए दी.

तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग निकालेंगे मौन जुलूस

आगामी शनिवार को सुबह 10 बजे सभी लोग मल्टीपरपज़ स्कूल में इकट्ठे होंगे. जहाँ से सभी लोग एक जुट होकर अनुशासित तरीके से मौन जुलुस के रूप में गुमानपुरा, केनाल रोड, गीताभवन, सरोवर टाकिज़, लक्की बुर्ज, अग्रसेन चैराहा, नयापुरा थाने से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहाँ वो जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ट्रिपल तलाक कानून को वापस लेने और पुनर्समीक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे.

पढ़ें.जन सुनवाई में पहुंचे विधायक भरतसिंह, बोले- वे उस जिले से आते हैं, जहां का SP रिश्वत लेते हुए जेल गया था

काजी अनवार अहमद ने बताया कि यह जुलुस शनिवार को मल्टीपरपज़ स्कूल से निकलकर कलेक्ट्रेट तक जाएगी. इसके समर्थन में शहर के मुसलमान आधे दिन अपना दुकान बंद रखेंगे. लोगों से इस जुलुस में जुड़ने की अपिल की.

Intro:केंद्र सरकार द्वारा देश के संविधान के विपरीत शरीयत क़ानून के खिलाफ ट्रिपल तलाक़ क़ानून के नाम पर जो क़ानून बनाया है उसका सभी आम मुसलमानों सहित, अमन पसंद संविधान पर भरोसा रखने वाले विरोध करते है।
कोटा के मुसलमानों ने केंद्र सरकार के इस क़ानून के खिलाफ शनीवार 10 अगस्त को विशाल मौन जुलुस निकालकर इसका विरोध करेंगे।
         Body:कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने आज मीडिया रूबरू हो कर जानकारी देते हुए बताया की आगामी 10 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे अमन पसंद आम नागरिक, मल्टीपरपज़ स्कूल में इकट्ठे होंगे, जहाँ से सभी लोग एक जुट होकर अनुशासित तरीके से मौन जुलुस के रूप में गुमानपुरा, केनाल रोड, गीताभवन, सरोवर टाकिज़, लक्की बुर्ज, अग्रसेन चैराहा, नयापुरा थाने से होकर केक्ट्रेट पहुंचेंगे। जहाँ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ट्रिपल तलाक़ क़ानून को वापस लेने व पुनर्समीक्षा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।
          शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने बताया के भारत देश का एक संविधान है, इस संविधान से भारत का हर नागरिकव मंत्री सभी बंधे हुए है और प्रचलित संविधान की भावना के अनुरूप ही देश में व्यवस्थाएं है, जबकि भारत के संविधान में देश के हर नागरिक को अपने सामाजिक रीति रिवाजों में अपने निजी मज़हबी क़ायदे क़ानून की पलना करने का खुला अधिकार है। इसके बावजूद भी संविधान की इस मूल भावना को ताक में रखकर एक वर्ग को टारगेट बनाकर, बार बार लोकसभा, राज्यसभा में इस क़ानून को पेश किया गया। दो बार यह क़ानून राज्यसभा में हारा, फिर भी केंद्र सरकार में बैठे कुछ ज़िम्मेदारों ने हठधर्मिता दिखाते हुए इस क़ानून को पारित कराने की ज़िद में राज्य सभा में जो खेल खेला है उसे देश ने देखा है।

         Conclusion:सभी समाजों के अध्यक्ष, ज़िले के सभी मस्जिदों के इमाम, आलिमों, सहित ज़िम्मेदार लोगों से इस मामले में अपील की गयी है।
बाईट-अनवर अहमद,शहर काजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.