कोटा. नगर निगम कोटा की बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला का पिछले दिन औचक निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद गायों की दुर्दशा होने का मामला उठा था. वहीं, मंगलवार को कोटा दक्षिण मेयर राजीव अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर अशोक त्यागी और अधिकारियों सहित दौरा कर हालातों की जानकारी ली गई.
वहीं, गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए और हरे चारे की व्यवस्था करवाई गई. इसके साथ ही बीमार गायों के इलाज के लिए चिकित्सक की व्यवस्था भी की गई है. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अशोक त्यागी ने बताया कि सर्दी को देखते हुए गायों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही है. जगह की उपलब्धता भी खूब है इसमें गौवंश आसानी ने रह सकता है.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बनाया जाएगा 30 बेड का डेडिकेटेड एनआईसीयू, गंभीर बीमार नवजात बच्चों को रखा जाएगा
उन्होंने कहा कि आस पास के चिकित्सक बुलवाकर भी गायों का इलाज करवाया जा रहा है. निगम के डॉक्टर भी गायों का इलाज करने में जुटे हैं. बता दें कि मंगलवाल को नगर निगम दक्षिण का भाजपा पार्षद के एक दल ने निगम की बंधा धर्मपुरा स्तिथ गौशाला का औचक निरीक्षण किया था. वहां के हालात देख दंग रह गए थे. पार्षद दल ने इस सम्बंध में दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़ को अवगत कराया था. जिस पर मंगलवार को नगर निगम के दक्षिण के मेयर राजीव अग्रवाल और डिप्टी कमिश्नर ने दौरा कर हालात जाने. जिस पर वहां व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई. मेयर ओर डिप्टी कमिश्नर ने कर्मचारियो को दिशा निर्देश दिए हैं. इस पर मेयर ने कहा कि जल्द ही गौशाला में जल्द सुधार शुरू कर दिए जाएंगे.