ETV Bharat / city

कोटा: विधायक संदीप शर्मा ने 119 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 214 ऑक्सीजन सिलेण्डर अस्पताल को दिए

author img

By

Published : May 22, 2021, 1:59 AM IST

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधायक कोष से 119 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (10 लीटर प्रति मिनट) और 214 ऑक्सीजन सिलेण्डर खरीद कर मेडिकल काॅलेज प्रशासन को दिए हैं. वहीं कोरोना गाइडलइन के उल्लंघन पर दक्षिण नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 90 हजार रुपए जुर्माना वसूला है.

Kota news, oxygen concentrators
विधायक संदीप शर्मा ने 119 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 214 ऑक्सीजन सिलेण्डर अस्पताल को दिए

कोटा. दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शुक्रवार को विधायक कोष से 1 करोड़ 25 की लागत से ऑक्सीजन सिलेण्डर और कंसंट्रेटर मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रशासन को दिए हैं. दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर अपने विधायक कोष से एक करोड़ की लागत से खरीदे गये 119 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (10 लीटर प्रति मिनट) तथा 25 लाख की लागत से 214 ऑक्सीजन सिलेण्डर मेडिकल काॅलेज प्रशासन को दिए हैं.

यह भी पढ़ेः- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे

विधायक संदीप शर्मा ने इस दौरान प्राचार्य डाॅ. विजय सरदाना, न्यू मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डाॅ. सीएस सुशील के साथ कोरोना के हालातो पर चर्चा की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से ब्लैक फंगस के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल काॅलेज कोटा में कोरोना के लगभग 500 मरीज भर्ती है. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि विधायक कोष से उपलब्ध करवाये गये संसाधनों से अस्पतालों में संसाधनों की कमी पूरी होगी.

कोरोना गाइडलइन के उल्लंघन पर नगर निगम की कार्रवाई

कोटा नगर निगम दक्षिण ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों को सील कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही कोटा शहर में कर्फ्यू के दौरान घूमते पाये गये 5 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोटा. दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शुक्रवार को विधायक कोष से 1 करोड़ 25 की लागत से ऑक्सीजन सिलेण्डर और कंसंट्रेटर मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रशासन को दिए हैं. दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर अपने विधायक कोष से एक करोड़ की लागत से खरीदे गये 119 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (10 लीटर प्रति मिनट) तथा 25 लाख की लागत से 214 ऑक्सीजन सिलेण्डर मेडिकल काॅलेज प्रशासन को दिए हैं.

यह भी पढ़ेः- हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे

विधायक संदीप शर्मा ने इस दौरान प्राचार्य डाॅ. विजय सरदाना, न्यू मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डाॅ. सीएस सुशील के साथ कोरोना के हालातो पर चर्चा की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से ब्लैक फंगस के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल काॅलेज कोटा में कोरोना के लगभग 500 मरीज भर्ती है. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि विधायक कोष से उपलब्ध करवाये गये संसाधनों से अस्पतालों में संसाधनों की कमी पूरी होगी.

कोरोना गाइडलइन के उल्लंघन पर नगर निगम की कार्रवाई

कोटा नगर निगम दक्षिण ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों को सील कर 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 90 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही कोटा शहर में कर्फ्यू के दौरान घूमते पाये गये 5 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.