ETV Bharat / city

अयोध्या रवाना हुए मदन दिलावर के साथ गए कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव, अब राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं लेंगे हिस्सा

कोटा के रामगंजमंडी विधानसभा से विधायक मदन दिलावर अब राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. दरअसल, दिलावर अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोविड-19 की जांच करवाकर राम मंदिर शिलान्यास में भाग लेने के लिए सोमवार को कोटा से रवाना हुए थे. लेकिन मंगलवार को एक कार्यकर्ता कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्होंने वापस लौटकर क्वॉरेंटाइन होने का निर्णय लिया है.

Dilavar will not participate in Bhumi Pujan,  MLA Madan Dilawar News
मदन दिलावर राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं लेंगे भाग
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:30 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास में भाग लेने के लिए सोमवार को कोटा से रवाना हुए थे. अयोध्या जाने के पहले उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिनमें उनके साथ गए कार्यकर्ताओं की भी जांच हुई थी. इनमें से एक कार्यकर्ता कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि इसकी जानकारी भाजपा नेता मदन दिलावर को अयोध्या की प्रशासनिक सीमा में प्रवेश करने के पहले मिली. ऐसे में उन्होंने वापस लौटकर क्वॉरेंटाइन होने का निर्णय लिया है. साथ ही जो कार्यकर्ता उनके साथ गए हैं, उसे भी वे अलग वाहन में लेकर कोटा आ रहे हैं.

मदन दिलावर राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं लेंगे भाग

पढ़ें- कोटाः हल्दीघाटी की मिट्टी और चंबल का जल लेकर मदन दिलावर अयोध्या रवाना, राम मंदिर शिलान्यास में लेंगे भाग

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर की ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अयोध्या में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन जानकारी मिलने पर उन्होंने क्वॉरेंटाइन रहने का निर्णय लिया है. ऐसे में वे अयोध्या से वापस रवाना हो गए हैं और कोटा आ रहे हैं. लेकिन अब अगले कुछ दिनों तक वे कार्यकर्ताओं और भाजपा के नेताओं से भी दूरी बना कर रखेंगे. खुद को घर में ही आइसोलेट रखने की बात दिलावर ने कही है.

दिलावर ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह ले चुके हैं और लगातार उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि वे चिकित्सक के परामर्श से क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे. बता दें कि कार सेवा के समय बजरंग दल के प्रदेश संयोजक के तौर पर नेतृत्व करने वाले मदन दिलावर को भी राम मंदिर शिलान्यास के लिए निमंत्रण मिला था. इसके पहले सोमवार दोपहर 3:00 बजे दिलावर कोटा से रवाना हुए थे. उन्हें भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हल्दीघाटी से लाई गई मिट्टी और चंबल नदी का जल सौंपा था, जिसे शिलान्यास के समय उपयोग में लेना था.

कोटा. रामगंजमंडी विधानसभा सीट से विधायक मदन दिलावर अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास में भाग लेने के लिए सोमवार को कोटा से रवाना हुए थे. अयोध्या जाने के पहले उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिनमें उनके साथ गए कार्यकर्ताओं की भी जांच हुई थी. इनमें से एक कार्यकर्ता कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.

बता दें कि इसकी जानकारी भाजपा नेता मदन दिलावर को अयोध्या की प्रशासनिक सीमा में प्रवेश करने के पहले मिली. ऐसे में उन्होंने वापस लौटकर क्वॉरेंटाइन होने का निर्णय लिया है. साथ ही जो कार्यकर्ता उनके साथ गए हैं, उसे भी वे अलग वाहन में लेकर कोटा आ रहे हैं.

मदन दिलावर राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं लेंगे भाग

पढ़ें- कोटाः हल्दीघाटी की मिट्टी और चंबल का जल लेकर मदन दिलावर अयोध्या रवाना, राम मंदिर शिलान्यास में लेंगे भाग

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर की ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अयोध्या में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन जानकारी मिलने पर उन्होंने क्वॉरेंटाइन रहने का निर्णय लिया है. ऐसे में वे अयोध्या से वापस रवाना हो गए हैं और कोटा आ रहे हैं. लेकिन अब अगले कुछ दिनों तक वे कार्यकर्ताओं और भाजपा के नेताओं से भी दूरी बना कर रखेंगे. खुद को घर में ही आइसोलेट रखने की बात दिलावर ने कही है.

दिलावर ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह ले चुके हैं और लगातार उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि वे चिकित्सक के परामर्श से क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे. बता दें कि कार सेवा के समय बजरंग दल के प्रदेश संयोजक के तौर पर नेतृत्व करने वाले मदन दिलावर को भी राम मंदिर शिलान्यास के लिए निमंत्रण मिला था. इसके पहले सोमवार दोपहर 3:00 बजे दिलावर कोटा से रवाना हुए थे. उन्हें भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हल्दीघाटी से लाई गई मिट्टी और चंबल नदी का जल सौंपा था, जिसे शिलान्यास के समय उपयोग में लेना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.