कोटा. पंचायत राज्य मंत्री रमेश मीणा कोटा दौरे पर हैं. मंगलवार देर रात में कोटा पहुंच गए थे. जिसके बाद में अपने श्रीनाथपुरम स्थित निवास पर रुके और सुबह सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर सुबह से ही लोगों से मिलने का क्रम जारी था.
जनप्रतिनिधियों से संवाद के बाद मीडिया से संवाद किया. उन्होंने ग्रामीण विकास के मीटिंग के संबंध में जानकारी दी. जिसमें बताया कि पंचायत राज व अन्य जनप्रतिनिधियों से बैठक करेंगे और पंचायत राज की कार्यशैली को बेहतर करने के लिए संवाद भी करेंगे.
पढ़ें- Jodhpur Model Case: मंत्री को हनी ट्रैप में फंसाना चाहता था ब्लैकमेलर, तीन गिरफ्तार
हालांकि रणथंभौर नेशनल पार्क में देर रात्रि गणेश मंदिर में दर्शन करने के दौरान तोड़े गए जंगल के नियम पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही जोधपुर में चले हनी ट्रैप कांड, जिसमें मंत्री रामलाल जाट को फंसाने की साजिश की गई थी. उस पर भी कुछ भी कहने से मना कर दिया.
अपनी बैठक को लेकर उन्होंने कहा- इसमें हमारे जनप्रतिनिधि, एमएलए, प्रधान व जिला प्रमुख का फीडबैक लिया जाएगा। इस फीडबैक के अनुसार कमियों को दूर किया जाएगा. ताकि गरीब आदमी और उनके घर तक हमारे विकास की योजना पहुंचे. इन योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई कमी या दिक्कत है, तो उसे भी दूर कर समाधान करेंगे. हम निर्माण कार्यों में भी क्वॉलिटी मेंटेन करना चाहते हैं.